in

भारत U-19 ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया: सीरीज में 2-1 की बढ़त; वैभव सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में 86 रन बनाए Today Sports News

भारत U-19 ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया:  सीरीज में 2-1 की बढ़त; वैभव सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में 86 रन बनाए Today Sports News
#

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • IND U19 Vs ENG U19: 14 Year Old Vaibhav Suryavanshi’s 86 Powers India To 4 Wicket Win | Youth ODI

54 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नॉर्थम्प्टन में खेले गए तीसरे यूथ वन-डे इंटरनेशनल में भारत अंडर-19 ने इंग्लैंड-19 को 4 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम की 5 मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हो गई है। इस मैच में जीत के हीरो 14 साल के वैभव सूर्यवंशी रहे। उन्होंने 31 गेंदों पर 86 रन बनाए।

भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। बारिश की वजह से मैच 40-40 ओवर का खेला गया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए। वहीं, 269 के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 33 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की।

अच्छी शुरुआत के बाद भी इंग्लैंड बड़ा स्कोर नहीं कर पाया इंग्लैंड के ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। इंग्लैंड का पहला विकेट 78 रन पर गिरा, लेकिन बीच में 4 विकेट 35 रन पर गंवाए। इंग्लैंड के लिए थॉमस रियू ने शानदार नाबाद 76 रन (44 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) बनाए, जबकि बेन डॉकिन्स ने 62 और इसहाक मोहम्मद ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं, रियू और राल्फी अल्बर्ट (21) ने 60 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 268 तक पहुंचाया।

कनिष्क चौहान ने 3 विकेट लिए भारत की ओर से कनिष्क चौहान ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, नमन पुष्पक, विहान मल्होत्रा और दीपेश देवेंद्रन को 1-1 विकेट मिला। भारत की तेज शुरुआत 269 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को वैभव सूर्यवंशी ने तेज शुरुआत दी। उन्होंने मॉर्गन के एक ओवर में लगातार दो छक्के जड़ कर भारत का स्कोर 4.4 ओवर में 50 रन तक पहुंचाया। सूर्यवंशी ने सिर्फ 20 गेंदों में भारत अंडर-19 के इतिहास का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा और 31 गेंदों में 86 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के जड़े।

भारत ने 40 ओवर के इस मैच में इंग्लैंड के 268/6 के जवाब में 33 गेंदें शेष रहते जीत हासिल की। सूर्यवंशी के आउट होने तक भारत ने 8 ओवर में 111/2 रन बना लिए थे। इसके बाद विहान मल्होत्रा ने 34 गेंदों में 46 रन (7 चौके, 1 छक्का) बनाए, लेकिन उनकी और दो अन्य विकेट जल्दी गिरने से स्कोर 6 ओवर में 30 रन पर सिमट गया। फिर कनिष्क चौहान (43) और आरएस अंब्रीश (31) ने नाबाद 75 रनों की साझेदारी कर भारत को जीत दिलाई।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

बर्मिंघम टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स:गेंद छोड़ने में बोल्ड हुए रेड्डी, यशस्वी ने लगातार 3 चौके लगाकर फिफ्टी पूरी की; मोमेंट्स

भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। बुधवार को मुकाबले के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 310 रन बना लिए। सभी प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे। नीतीश कुमार रेड्डी गेंद छोड़ने के चलते बोल्ड हो गए। वहीं कप्तान शुभमन गिल ने चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत U-19 ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया: सीरीज में 2-1 की बढ़त; वैभव सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में 86 रन बनाए

चंडीगढ़ में अब बायोमैट्रिक हाजिरी के बिना नहीं मिलेगा वेतन:  कमिश्नर अमित बोले – फर्जी हाजिरी पर लगेगा ब्रेक, वेतन बायोमैट्रिक से ही जुड़कर मिलेगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में अब बायोमैट्रिक हाजिरी के बिना नहीं मिलेगा वेतन: कमिश्नर अमित बोले – फर्जी हाजिरी पर लगेगा ब्रेक, वेतन बायोमैट्रिक से ही जुड़कर मिलेगा – Chandigarh News Chandigarh News Updates

गूगल इंप्लाई के साथ लूट: गन पॉइंट पर किडनैप… मर्सिडीज छीनी, गाड़ी में जीरकपुर और चंडीगढ़ में घुमाया Chandigarh News Updates

गूगल इंप्लाई के साथ लूट: गन पॉइंट पर किडनैप… मर्सिडीज छीनी, गाड़ी में जीरकपुर और चंडीगढ़ में घुमाया Chandigarh News Updates