[ad_1]
शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ
India vs Pakistan ICC Champions Trophy: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश से जीत चुकी है। वहीं पाकिस्तानी टीम को न्यूजीलैंड से हार मिली थी। अब पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत के खिलाफ जीत आवश्यक है। ऐसे में भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तानी टीम ने मुदस्सर नजर की मदद ली है।
नेट सेशन में मुदस्सर नजर को बुलाया
पाकिस्तान के मुख्य कोच और सेलेक्टर आकिब जावेद ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अहम मैच से पहले टीम को तैयार करने में मदद के लिए अपने पूर्व साथी मुदस्सर नजर की मदद ली है। आकिब ने मुदस्सर को दुबई में पाकिस्तानी टीम के नेट सेशन में बुलाया ताकि वह खेल की परिस्थितियों, विशेषकर किसी भी हालिया बदलाव पर अपनी राय साझा कर सकें। टीम के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि पिछले कई सालों से दुबई में रह रहे मुदस्सर को स्थानीय परिस्थितियों का अच्छा ज्ञान है और वह अभी इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल की एकेडमी में काम करते हैं।
भारत के खिलाफ दुबई के मैदान पर पाकिस्तान का है खराब रिकॉर्ड
दुबई के क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैचों में भारत ने बाजी मारी है। ये दोनों ही मैच साल 2018 वनडे एशिया कप में हुए थे। तब एक मैच में भारत ने 8 विकेट और एक मैच में 9 विकेट से जीत दर्ज की थी।
ग्रुप-ए में आखिरी पायदान पर पाकिस्तानी टीम
न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद पाकिस्तानी टीम की हालत खराब है। उसका नेट रन रेट माइनस में पहुंच चुका है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप-ए की प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तानी टीम आखिरी पायदान पर है। उसने अभी तक एक मैच खेला है, जिसमें उसे हार मिली है। जीरो अंक के साथ उनका नेट रन रेट -1.200 है। यहां तक कि बांग्लादेश की टीम भी उससे ऊपर है और तीसरे नंबर पर है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
टूट गया 21 साल पुराना महारिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार किसी टीम ने किया ऐसा करिश्मा
अंग्रेज खिलाड़ी ने बनाया सुनहरा कीर्तिमान, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सभी बल्लेबाजों से निकला आगे
[ad_2]
भारत से मैच जीतने के लिए पाकिस्तान ने चली तगड़ी चाल! मदद के लिए इस दिग्गज को बुलाया – India TV Hindi