in

भारत सरकार 266 और नागरिकों लाई वापस, विदेश में नौकरी करने के चक्कर बुरे फंसे – India TV Hindi Politics & News

भारत सरकार 266 और नागरिकों लाई वापस, विदेश में नौकरी करने के चक्कर बुरे फंसे    – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : @MEAINDIA
भारतीय वायुसेना के विमान से लौटे नागरिक

विदेश में नौकरी करने की लालच में फंसे 266 भारतीय नागरिकों को मंगलवार को सरकार वापस लाई है, जिन्हें दक्षिण पूर्व एशिया के साइबर अपराध केंद्रों से रिहा कराया गया था। सोमवार को इसी तरह 283 भारतीयों को वापस लाया गया। भारतीय दूतावासों ने म्यांमार और थाईलैंड सरकारों के साथ मिलकर उनकी रिहाई सुनिश्चित करने और उनके स्वदेश वापसी में मदद की।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने लगातार प्रयास किए हैं कि उन भारतीयों को रिहा किया जा सके, जो म्यांमार सहित दक्षित-पूर्व एशियाई देशों में फर्जी नौकरी के वादों से ठगे गए थे। इन नागरिकों को साइबर अपराध और अन्य धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल किया गया था, जो म्यामांर-थाईलैंड सीमा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे थे।

विदेश मंत्रालय की सलाह

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि कि वे विदेश में स्थित मिशनों के जरिए विदेशी नियोक्ताओं की साख की पुष्टि करें और नौकरी की पेशकश मंजूर करने से पहले भर्ती एजेंटों और कंपनियों के पिछले रिकॉर्ड की जांच करें। इससे पहले दिसंबर में भी भारतीय दूतावास ने म्यांमार के म्यावाडी में नौकरी घोटाले के परिसर में फंसे छह भारतीय नागरिकों को रिहा करने का ऐलान किया था।

साइबर अपराध का केंद्र

#

दक्षिण-पूर्व एशिया का गोल्डन ट्राइंगल क्षेत्र साइबर अपराध का केंद्र है, जहां थाईलैंड, लाओस और म्यांमार की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं मिलती हैं। यहां से साइबर फ्रॉड के लिए फर्जी कॉल सेंटर संचालित होते हैं। पीड़ितों में देश के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं। म्यांमार सरकार ने बंधकों को छुड़ाने और उन्हें थाईलैंड शिफ्ट करने के लिए अपनी सेना को तैनात किया, जहां से उन्हें अब भारत वापस लाया गया।

ये भी पढ़ें-

लखनऊ के होटल में विदेशी महिला की रहस्यमयी मौत, हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में मध्य प्रदेश के चार नए स्थल शामिल, CM यादव बोले- गर्व का पल

Latest India News



[ad_2]
भारत सरकार 266 और नागरिकों लाई वापस, विदेश में नौकरी करने के चक्कर बुरे फंसे – India TV Hindi

Mahendragarh-Narnaul News: शहर में बढ़ रहे सांड़ों के उत्पात से लोग परेशान  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: शहर में बढ़ रहे सांड़ों के उत्पात से लोग परेशान haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: गांव पोता के जागरण में बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: गांव पोता के जागरण में बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु haryanacircle.com