in

भारत समेत दुनियाभर में वॉट्सएप सर्विस डाउन: यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे; 4 महीने में दूसरी बार आई परेशानी Today Tech News

भारत समेत दुनियाभर में वॉट्सएप सर्विस डाउन:  यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे; 4 महीने में दूसरी बार आई परेशानी Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वॉट्सएप 4 महीने पहले भी डाउन हो गया था।

मैसेजिंग एप वॉट्सएप भारत सहित दुनियाभर में डाउन हो गया है। यूजर्स मैसेज सेंड नहीं होने और स्टेटस अपलोड नहीं कर पाने की शिकायतें कर रहे हैं। वहीं, कई यूजर्स ने ग्रुप में मैसेज न जाने की शिकायत की है।

वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज की रियल टाइम स्टेटस बताने वाला प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, शनिवार शाम 5 बजे से यूजर्स व्हाट्सएप के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। करीब 8.15 बजे सबसे ज्यादा 2880 शिकायतें दर्ज की गईं।

वॉट्सएप यूजर्स को 4 महीने में दूसरी बार आउटेज का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले 11 दिसंबर 2024 को दुनियाभर में मेटा प्लेटफॉर्म के सभी एप इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सएप और थ्रेड्स मैसेजिंग एप करीब 3 घंटे डाउन रहे थे।

90% लोगों को मैसेज भेजने में समस्या आ रही

यूजर्स मोबाइल एप्लिकेशन और वेब-बेस्ड प्लेटफॉर्म दोनों पर मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, समस्या फेस कर रहे करीब 90% लोगों को मैसेज भेजने में समस्या आ रही है। वहीं, 8% लोगों को एप और लगभग 3% को वॉइस मैसेज भेजने में दिक्कतें हुईं।

UPI सर्विस भी देशभर में 3 घंटे डाउन रही

इससे पहले आज दिन में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सर्विस देशभर में करीब तीन घंटे डाउन रही। शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे से 1:00 बजे तक सबसे ज्यादा पेमेंट फेल्योर रिपोर्ट की गई। दोपहर करीब 3:00 बजे तक पेमेंट करने में दिक्कतें आईं। बीते 20 दिन में यह तीसरी बार है जब ट्रांजैक्शन में समस्या हुई।

सुबह 11.30 से दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा परेशानी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X भी शिकायत कर रहे यूजर्स वॉट्सऐप के डाउन होने की शिकायत कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी की। एक यूजर्स ने X पर इसके डाउन होने के स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें स्टेटस अपलोड पेडिंग और मैसेज पेडिंग लिखा नजर आ रहा है।

2021 में 6 घंटे बंद रहे थे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप

4 अक्टूबर 2021 को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप प्लेटफॉर्म करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे। जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह समस्या रात करीब 9.15 बजे सामने आई थी। इस आउटेज का असर अमेरिकी बाजार में फेसबुक के शेयरों पर भी दिखा था। कंपनी के शेयर 6% तक गिर गए थे।

5 साल पहले साढ़े 9 घंटे डाउन रहे थे

3 जुलाई 2019 को रात आठ बजे भारत, अमेरिका समेत कई देशों में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन रहे। करीब साढ़े 9 घंटे डाउन रहने के बाद 4 जुलाई 2019 को इन्हें ठीक कर लिया गया है।

आउटेज से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

दुनियाभर में इंस्टाग्राम, फेसबुक 3 घंटे डाउन रहा:वॉट्सएप ने भी काम नहीं किया, 2024 में पहले भी दो बार मेटा सर्विस डाउन हो चुकी

दुनिया भर में मेटा प्लेटफॉर्म के सभी एप इंस्टाग्राम, फेसबुक, वॉट्सएप और थ्रेड्स मैसेजिंग एप करीब 3 घंटे डाउन रहे। डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, दुनिया भर में हजारों यूजर्स ने इसकी शिकायत की थी।

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, करीब 50,000 से ज्यादा यूजर्स के फोन में फेसबुक काम नहीं कर रहा था। वहीं 23,000 से अधिक यूजर्स ने इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत की। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत समेत दुनियाभर में वॉट्सएप सर्विस डाउन: यूजर्स मैसेज नहीं भेज पा रहे; 4 महीने में दूसरी बार आई परेशानी

China tells WTO head US tariffs will ‘inflict serious harm on developing countries’: Commerce Ministry Today World News

China tells WTO head US tariffs will ‘inflict serious harm on developing countries’: Commerce Ministry Today World News

Argentina receives -billion from international financial institutions Today World News

Argentina receives $42-billion from international financial institutions Today World News