in

भारत-वेस्टइंडीज विमेंस मैच के लिए कोटंबी इंटरनेशनल स्टेडियम तैयार: ग्राउंड में 400 LED बल्ब लगे, VIP गेस्ट एंट्री पर नाम के साथ WELCOME लिखा आएगा Today Sports News

भारत-वेस्टइंडीज विमेंस मैच के लिए कोटंबी इंटरनेशनल स्टेडियम तैयार:  ग्राउंड में 400 LED बल्ब लगे, VIP गेस्ट एंट्री पर नाम के साथ WELCOME लिखा आएगा Today Sports News

[ad_1]

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India W Vs West Indies W ODI Series Update | Vadodara Kotambi Stadium Kotambi International Stadium Ready For India West Indies Women’s Match

वडोदरा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

स्टेडियम में लाइट के लिए तीन जनरेटर लगाए गए हैं।

भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 22 दिसंबर से वडोदरा के पास कोटांबी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। यह 3 मैच 22 दिसंबर, 24 दिसंबर और 27 दिसंबर को खेले जाएंगे। इसके लिए कोटंबी इंटरनेशनल स्टेडियम तैयार है।

इंटरनेशनल मैच से पहले फिलहाल स्टेडियम की फ्लड लाइट्स की टेस्टिंग चल रही है। टेस्टिंग के दौरान ड्रोन कैमरे से रात के समय फ्लड लाइट से जगमगाते स्टेडियम का शानदार नजारा दिखाई दिया।

स्टेडियम में 35 लक्जरी बॉक्स भी स्टेडियम में 32,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है। साथ ही यहां 35 कॉर्पोरेट (लक्जरी) बॉक्स भी तैयार किए गए हैं। इन्हें निजी कंपनियां, कारोबारी और अन्य लोग 10 से 15 साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बुक कर सकते हैं। यहां एक बॉक्स में सोफा सहित 20 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।

इसके अलावा स्टेडियम में खिलाड़ियों के लिए देश का सबसे बड़ा ड्रेसिंग रूम, मैच अधिकारियों के लिए एक विशेष कमरा भी तैयार किया गया है। साथ ही मैच रेफरी रूम, अंपायर रूम, एनालिस्ट रूम, एंटी करप्शन यूनियन के लिए विशेष रूम और कमेंटेटर्स के लिए स्पेशल रूम भी शामिल हैं। इसके अलावा यहां प्राथमिक चिकित्सा कक्ष की भी व्यवस्था की गई है।

स्टेडियम में 32 हजार से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता है। (फोटो क्रेडिट- X)

स्टेडियम में 32 हजार से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता है। (फोटो क्रेडिट- X)

VIP का अलग अंदाज में होगा वेलकम कोटांबी स्टेडियम में अद्भुत फ्लड लाइट सिस्टम है। यदि मैच के दौरान कोई VIP स्टेडियम में प्रवेश करता है, तो फ्लड लाइट पर उसका नाम के साथ WELCOME लिखा हुआ दिखाई देगा। डीएमएक्स सिस्टम से लैस यह भारत का दूसरा स्टेडियम है। वडोदरा के अलावा डीएमएक्स सिस्टम मुंबई के रिलायंस स्टेडियम में है।

4 बड़ी फ्लड लाइटों में लगे 400 एलईडी बल्ब यहां डे-नाइट मैच के लिए 4 बड़ी फ्लड लाइटें लगाई गई हैं, जिनमें 400 एलईडी बल्ब लगे हुए हैं। इन्हें तुरंत चालू और बंद किया जा सकता है। इन लाइट के लिए तीन जनरेटर लगाए गए हैं, जिनमें से दो जनरेटर लगातार चालू रहेंगे और एक स्टैंडबाय पर रहेगा।

यहां सिर्फ एक मैदान नहीं, बल्कि 3 क्रिकेट मैदान हैं। जिसमें से 2 ग्राउंड तैयार हो चुके है और एक ग्राउंड निर्माणाधीन है। यहां एक मुख्य ग्राउंड है, जहां अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे। दूसरे ग्राउंड में रणजी ट्रॉफी के मैच खेले जाएंगे।

स्टेडियम में डे-नाइट मैच के लिए 4 बड़ी फ्लड लाइटें लगाई गई हैं, जिनमें 400 एलईडी बल्ब लगे हुए हैं।

स्टेडियम में डे-नाइट मैच के लिए 4 बड़ी फ्लड लाइटें लगाई गई हैं, जिनमें 400 एलईडी बल्ब लगे हुए हैं।

सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं: अमित पारिख वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित पारिख ने बताया कि यहां सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब मैच के दिन का इंतजार है। चूंकि पहला मैच दिन-रात का मैच होगा, इसलिए हम वैकल्पिक दिनों में फ्लड लाइट की लगातार टेस्टिंग कर रहे हैं। पहले दो मैच डे नाइट और तीसरा मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत-वेस्टइंडीज विमेंस मैच के लिए कोटंबी इंटरनेशनल स्टेडियम तैयार: ग्राउंड में 400 LED बल्ब लगे, VIP गेस्ट एंट्री पर नाम के साथ WELCOME लिखा आएगा

शेयर बाजार का नहीं हो सका मंगल, सेंसेक्स 1,064 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ बंद – India TV Hindi Business News & Hub

शेयर बाजार का नहीं हो सका मंगल, सेंसेक्स 1,064 अंकों की जोरदार गिरावट के साथ बंद – India TV Hindi Business News & Hub

पांच मिनट में शरीर से निकल जाएगा पॉल्यूशन, बाबा रामदेव ने बताया ये सॉल्यूशन Health Updates

पांच मिनट में शरीर से निकल जाएगा पॉल्यूशन, बाबा रामदेव ने बताया ये सॉल्यूशन Health Updates