in

भारत रक्षा के क्षेत्र में करेगा मालदीव की मदद, मिलकर काम करेंगे दोनों देश – India TV Hindi Today World News

भारत रक्षा के क्षेत्र में करेगा मालदीव की मदद, मिलकर काम करेंगे दोनों देश – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : @RAJNATHSINGH (X)
मालदीव के रक्षा मंत्री घासन मौमून (L) और भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (R)

नई दिल्ली: भारत ने बुधवार को मालदीव को बताया कि वह उसकी रक्षा तैयारियों को बढ़ाने में सहयोग देने के लिए तैयार है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समुद्री सुरक्षा सहयोग पर केंद्रित व्यापक वार्ता के लिए मालदीव के अपने समकक्ष मोहम्मद घासन मौमून की मेजबानी की। भारत की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, बैठक में दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने भारत-मालदीव व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए संयुक्त दृष्टिकोण को साकार करने में मिलकर काम करने की अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। 

भारत सहयोग के लिए है तैयार

बयान में कहा गया, ‘‘बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने भारत-मालदीव व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के संयुक्त दृष्टिकोण को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।’’ बयान के मुताबिक, सिंह ने कहा कि मालदीव को रक्षा तैयारियों के लिए क्षमता वृद्धि में सहयोग देने के लिए भारत तैयार है। 

इस दिशा में आगे बढ़ेंगे दोनों देश

बयान में कहा गया कि मालदीव की राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुसार और भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति एवं ‘सागर’ दृष्टिकोण के अनुरूप क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में काम होगा। ‘सागर’ दृष्टिकोण का आशय क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास से है।

भारत की यात्रा पर हैं मालदीव के रक्षा मंत्री

मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून भारत की तीन-दिवसीय यात्रा पर हैं। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की मांग पर भारत द्वारा अपने सैन्यकर्मियों को मालदीव से वापस बुलाए जाने के करीब आठ माह बाद इस द्वीपीय देश के रक्षा मंत्री यहां की यात्रा पर आए हैं। चीन समर्थन माने जाने वाले मुइज्जू के कदमों के बाद भारत-मालदीव के संबंधों में तनाव पैदा हो गया था। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

साल बदल गया लेकिन नहीं बदला पाकिस्तान का हाल, इस वायरस ने कर रखा है बेहाल

मशहूर पत्रकार ने खो दी बोलने की शक्ति, फिर हुआ AI का ‘चमत्कार’; बदल गई जिंदगी

Latest World News



[ad_2]
भारत रक्षा के क्षेत्र में करेगा मालदीव की मदद, मिलकर काम करेंगे दोनों देश – India TV Hindi

Budget 2025: वित्त मंत्री दे सकती है टैक्सपेयर्स को तोहफा, इनकम टैक्स को लेकर हो सकता है यह ऐलान – India TV Hindi Business News & Hub

Budget 2025: वित्त मंत्री दे सकती है टैक्सपेयर्स को तोहफा, इनकम टैक्स को लेकर हो सकता है यह ऐलान – India TV Hindi Business News & Hub

पाकिस्तान ने ट्राई-सीरीज के वेन्यू बदले:  मुल्तान की बजाय लाहौर-कराची में मुकाबले; यहीं चैंपियंस ट्रॉफी के 7 मैच भी होंगे Today Sports News

पाकिस्तान ने ट्राई-सीरीज के वेन्यू बदले: मुल्तान की बजाय लाहौर-कराची में मुकाबले; यहीं चैंपियंस ट्रॉफी के 7 मैच भी होंगे Today Sports News