in

भारत या पाकिस्तान, क्रिकेट में किसके लिए बेहतर रहा साल 2024; जानें दोनों देशों के आंकड़े Today Sports News

भारत या पाकिस्तान, क्रिकेट में किसके लिए बेहतर रहा साल 2024; जानें दोनों देशों के आंकड़े Today Sports News

[ad_1]

Year Ender 2024 India And Pakistan: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हमेशा ही कांटे का मुकाबला देखने को मिला है. इस साल (2024) भी दोनों टीमें एक दूसरे के सामने आई, जिसमें हर बार की तरह भारत ने ही जीत हासिल की. दोनों की भिड़त 2024 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी. तो आइए जानते हैं कि दोनों टीमों के लिए 2024 का साल कैसा गुजरा. दोनों में किस टीम के आंकड़े ज्यादा बेहतर हैं. 
 
2024 में टीम इंडिया

टीम इंडिया के पास 2024 का साल अच्छा गुजरने की सबसे बड़ी वजह है आईसीसी ट्रॉफी जीतना. भारतीय टीम ने 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल कर 11 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म किया था. इस लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह साल काफी अच्छा रहा. 

अब इस साल टीम इंडिया के आंकड़ों की बात कर लेते हैं. भारतीय टीम ने इस साल कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 24 में जीत दर्ज की. 

वनडे: जहां टी20 इंटरनेशनल में इस साल टीम का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा, वहीं वनडे क्रिकेट में मेन इन ब्लू के लिए यह साल काफी खराब साबित हुआ. भारत ने 2024 में सिर्फ तीन वनडे खेले, जिसमें उन्होंने 1 में भी जीत हासिल नहीं की. टीम इंडिया ने 3 में 2 वनडे मैचों में हार झेली और बाकी 1 मुकाबला टाई रहा. 

टेस्ट: टीम इंडिया को 2024 में कुल 15 टेस्ट खेलने हैं, जिसमे 14 खेले जा चुके हैं. टीम साल का आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेलेगी. 14 टेस्ट में टीम इंडिया ने 8 में जीत दर्ज की और 5 में हार झेली और बाकी 1 ड्रॉ पर समाप्त हुआ. 

2024 में पाकिस्तान टीम

टी20 इंटरनेशनल: पाकिस्तान ने इस साल अब तक 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं, जिसमें 09 में जीत दर्ज की 16 मैचों में हार का सामना किया. बाकी एक मुकाबला टाई हुआ. 

वनडे: पाकिस्तान ने 2024 में अब तक 8 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 6 में जीत दर्ज की 2 में हार का सामना किया. 

टेस्ट: पाकिस्तान ने इस साल अब तक 6 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें सिर्फ 2 में जीत दर्ज की और 4 में हार का सामना किया. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: रोहित शर्मा कप्तानी में फेल? इस दिग्गज ने बताया अब किसे मिलनी चाहिए टीम इंडिया की कमान

[ad_2]
भारत या पाकिस्तान, क्रिकेट में किसके लिए बेहतर रहा साल 2024; जानें दोनों देशों के आंकड़े

नई आईफोन सीरीज से लेकर कमांड सेंटर तक, Apple 2025 में लॉन्च करेगी ये प्रोडक्ट्स Today Tech News

नई आईफोन सीरीज से लेकर कमांड सेंटर तक, Apple 2025 में लॉन्च करेगी ये प्रोडक्ट्स Today Tech News

Sirsa News: दुकान के ताले तोड़कर मोबाइल चुराने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: दुकान के ताले तोड़कर मोबाइल चुराने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News