in

भारत मोबिलिटी शो में EVX का प्रोडक्शन मॉडल पेश होगा: मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज में 550km चलेगी, टाटा कर्व ईवी से मुकाबला Today Tech News

भारत मोबिलिटी शो में EVX का प्रोडक्शन मॉडल पेश होगा:  मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज में 550km चलेगी, टाटा कर्व ईवी से मुकाबला Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EVX का प्रोडक्शन मॉडल अगले साल 17 जनवरी से होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में करेगी। कंपनी इस साल के आखिर तक गुजरात प्लांट में इसका प्रोडक्शन शुरू करेगी। कंपनी का दावा है कि कार फुल चार्ज पर 550 किलोमीटर तक चलेगी। मारुति EVX इलक्ट्रिक SUV की कीमत 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मारुति ने EVX का कॉन्सेप्ट वर्जन पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। इसके बाद इस कॉन्सेप्ट का डेवलप्ड वर्जन जापान मोबिलिटी एक्सपो 2023 में दिखाया गया था। इसका मुकाबला टाटा कर्व EV, एमजी ZS EV और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा। इसके अलावा इसे टाटा नेक्सन EV और महिंद्रा XUV400 EV से प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

टेस्टिंग के दौरान दिख चुकी है इलेक्ट्रिक SUV
हाल ही में इस इलेक्ट्रिक कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें जापान मोबिलिटी एक्सपो कॉन्सेप्ट वर्जन वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स नजर आए हैं। इसमें वाई शेप LED DRL के साथ क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फ्लश-टाइप डोर हैंडल और कनेक्टेड टेल लाइटें मिलेंगी। EVX के केबिन में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलेगी, जिसमें नई कारों की तरह डुअल इंटीग्रेटेड स्क्रीन मिलेगी।

फुल चार्ज पर 550km तक की ड्राइविंग रेंज
परफॉर्मेंस के लिए eVX में 60KWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज करने पर 550km तक की ड्राइविंग रेंज देगी। हालांकि, इस प्रोडक्शन मॉडल में करीब 400 किमी की रेंज वाला एक छोटा बैटरी पैक वेरिएंट भी मिल सकता है। वहीं, पावर के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं।

इलेक्ट्रिक कारें हमारी प्राथमिकता : भार्गव
हाल ही में हुई मारुति सुजुकी की 43वीं AGM के बाद कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने बताया कि, ‘मारुति सुजुकी के लाइन-अप में साल 2030 तक 6 इलेक्ट्रिक कारें होंगी, हालांकि हमारा इरादा अपनी कारों की पूरी रेंज को इलेक्ट्रिक में बदलने का नहीं है।’

लो-कॉस्ट और छोटी कारें देश की जरूरत
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक कारें मारुति सुजुकी के लिए प्राथमिकता में हैं और सेगमेंट की पहली कार कुछ महीनों में प्रोडक्शन के लिए जाएगी। भार्गव ने कहा कि, ‘छोटी कारों की मांग में किसी भी तरह की कमी से इस दिशा में रणनीति में कोई बदलाव नहीं आएगा। लो-कॉस्ट और छोटी कारें हमारे देश की जरूरत हैं।’

ग्रामीण इलाकों में सेल्स सर्विस नेटवर्क मजबूत कर रहे
उन्होंने कहा, ‘हमारा विश्वास है कि कम लागत वाली छोटी कारें हमारी आर्थिक और सामाजिक परिस्थितियों के लिए जरूरी हैं। डिमांड में अस्थायी कमी से हमारी रणनीति में बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। हमें पूरा भरोसा है कि ग्रामीण बाजार फिर से उठ खड़ा होगा और कई स्कूटर चलाने वाले लोग छोटी कारों में अपग्रेड करना चाहेंगे। हम ग्रामीण इलाकों में सेल्स सर्विस नेटवर्क को मजबूत कर रहे हैं।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत मोबिलिटी शो में EVX का प्रोडक्शन मॉडल पेश होगा: मिडसाइज इलेक्ट्रिक SUV फुल चार्ज में 550km चलेगी, टाटा कर्व ईवी से मुकाबला

कोलकाता कांड के बाद डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा के लिए उठाए गए सख्त कदम Health Updates

कोलकाता कांड के बाद डॉक्टरों और हेल्थ वर्कर्स की सुरक्षा के लिए उठाए गए सख्त कदम Health Updates

Focus on trial: On central agencies and cases  Politics & News

Focus on trial: On central agencies and cases Politics & News