in

भारत में Smartphones की बिक्री में भारी गिरावट, इस चीनी कंपनी को हुआ सबसे बड़ा नुकसान Today Tech News

भारत में Smartphones की बिक्री में भारी गिरावट, इस चीनी कंपनी को हुआ सबसे बड़ा नुकसान Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
स्मार्टफोन शिपमेंट

भारत में स्मार्टफोन की डिमांड में भारी गिरावट देखने को मिली है। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक बार फिर से Vivo का दबदबा रहा है। चीनी ब्रांड ने मार्च में खत्म हुई पहली तिमाही में वीवो ने 22% का मार्केट शेयर कैप्चर किया है। वहीं, एक और चीनी ब्रांड Xiaomi लगातार पिछड़ती हुई नजर आ रही है। कई साल तक भारत में दबदबा बनाने वाली कंपनी का मार्केट शेयर अब घटकर महज 13% रह गया है।

#

काउंटरप्वाइंट की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट में काफी गिरावट देखने को मिली है। साल की पहली तिमाही में भारत में नए डिवाइस बेहद कम लॉन्च हुए हैं। साथ ही, पुराने लॉन्च हुए डिवाइस भी कम शिप किए गए हैं। इसकी वजह से भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट में साल-दर-साल 7% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। 

Vivo का दबदबा

रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही में Vivo ने सबसे ज्यादा स्मार्टफोन भारत में शिप किए हैं। कंपनी का मार्केट शेयर 22% रहा है। वीवो के शिपमेंट में भारी इजाफा हुआ है। कंपनी का मार्केट शेयर पिछले साल 19% था। वहीं, दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung रहा है, जिसका मार्केट शेयर 17% रहा है। Oppo का मार्केट शेयर 15% रहा है और चीनी कंपनी इस दौरान तीसरे नंबर पर रही है।




#






ब्रांड पोजीशन (Q1, 2025) मार्केट शेयर
Vivo 1 22%
Samsung 2 17%
Oppo 3 15%
Xiaomi 4 13%
Realme 5 11%
(सोर्स- काउंटरप्वाइंट रिसर्च)

Xiaomi को भारी नुकसान

Xiaomi ने पिछले साल Vivo के साथ कंधे से कंधा मिलते हुए पहली तिमाही में 19% का मार्केट शेयर कैप्चर किया था। इस साल कंपनी का भारी नुकसान हुआ है और चीनी ब्रांड का मार्केट शेयर घटकर महज 13% रह गया है। इस तरह मार्केट शेयर में शाओमी चौथे नंबर पर पहुंच गया है। Realme का मार्केट शेयर 1% बढ़ा है। फिर भी कंपनी 11% मार्केट शेयर के साथ पांचवे नंबर पर रही है। पिछले साल की पहली तिमाही में रियलमी का मार्केट शेयर 10% था।

Xiaomi

Image Source : FILE

शाओमी

Apple का रिकॉर्ड ग्रोथ

भारत में iPhone की बढ़ती डिमांड की वजह से एप्पल ने साल-दर-साल 29% का ग्रोथ दर्ज किया है। प्रीमियम सेगमेंट में एप्पल का दबदबा कायम है। इस सेगमेंट में एप्पल का मार्केट शेयर 26% रहा है। इसके अलावा Nothing का मार्केट शेयर भी बढ़ा है। लंदन बेस्ड कंपनी ने साल-दर-साल 156% का ग्रोथ दर्ज किया है। इसके अलावा Motorola ने भी साल-दर-साल 59% का ग्रोथ दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – 

 



[ad_2]
भारत में Smartphones की बिक्री में भारी गिरावट, इस चीनी कंपनी को हुआ सबसे बड़ा नुकसान

पीएम मोदी की बैक टू बैक मीटिंग से बुरी तरह डरा पाकिस्तान, इन शहरों में लगाया सायरन सिस्टम Today World News

पीएम मोदी की बैक टू बैक मीटिंग से बुरी तरह डरा पाकिस्तान, इन शहरों में लगाया सायरन सिस्टम Today World News

वोटर इन्फार्मेशन स्लिप में सुधार और वोटिंग को आसान बनाने के लिए तीन अहम बदलाव Politics & News

वोटर इन्फार्मेशन स्लिप में सुधार और वोटिंग को आसान बनाने के लिए तीन अहम बदलाव Politics & News