in

भारत में ‘सबसे भाग्यशाली लोग’ कौन हैं? केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने लिया इनका नाम – India TV Hindi Politics & News

भारत में ‘सबसे भाग्यशाली लोग’ कौन हैं? केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने लिया इनका नाम – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE
केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू

तिरुवनंतपुरम: देश में अल्पसंख्यक समुदाय अक्सर राजनीति के केंद्र बिंदु में रहा है। वहीं केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरन रिजिजू की मानें तो अल्पसंख्यक देश में सबसे भाग्यशाली लोग हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में अल्पसंख्यक ‘सबसे भाग्यशाली लोग’ हैं, क्योंकि देश उनके लिए विशेष योजनाएं और कल्याण कार्यक्रम प्रदान करता है, जो दुनिया में कहीं और नहीं है। रीजीजू ने यहां दक्षिणी क्षेत्र के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के लिए प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) पर क्षेत्रीय समीक्षा बैठक और प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कुछ लोग यह गलत बयान दे रहे हैं कि भारत में अल्पसंख्यक असुरक्षित हैं। 

#

अल्पसंख्यकों से भेदभाव की बात झूठी

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग यह झूठा विमर्श गढ़ रहे हैं कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं। कुछ लोग यह संदेश फैलाते रहते हैं कि अल्पसंख्यक समुदायों के साथ भेदभाव होता है, लेकिन यह पूरी तरह से झूठ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके विपरीत, भारत में अल्पसंख्यक सबसे भाग्यशाली लोग हैं क्योंकि अल्पसंख्यक समुदायों के लिए अन्य योजनाएं उपलब्ध हैं और उनके लिए अलग से योजनाएं और विशेष कार्यक्रम हैं। दुनिया में कहीं भी अल्पसंख्यकों के लिए अलग से कोई योजना नहीं है।’’ 

रिजिजू ने केरल का दिया उदाहरण

संसदीय कार्य मंत्री ने लोगों से राज्य और केंद्र दोनों की सरकारों की कल्याणकारी पहलों को सराहना करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि हम भारतीय नागरिक हैं, इसलिए कृपया इसे याद रखें, अन्यथा हम सरकार के अच्छे कल्याणकारी कार्यों की सराहना नहीं कर पाएंगे, चाहे वे राज्य सरकार के हों या केंद्र सरकार के।’’ केरल का उदाहरण देते हुए अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि राज्य की 44 प्रतिशत आबादी ईसाई और मुस्लिम है, जो इसे देश के सर्वाधिक अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में से एक बनाता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में स्वभाविक है कि अधिक योजनाएं राज्य में आयेंगी।’’ रिजिजू ने कहा, ‘‘यदि केरल सरकार को लगता है कि किसी परियोजना या कार्यक्रम पर केन्द्र सरकार विचार कर सकती है, तो हम निश्चित रूप से समय पर सहायता प्रदान करने के मामले में अतिरिक्त ध्यान देंगे।’’ (भाषा)

#

Latest India News



[ad_2]
भारत में ‘सबसे भाग्यशाली लोग’ कौन हैं? केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने लिया इनका नाम – India TV Hindi

Top Hong Kong court overturns convictions of three former organizers of Tiananmen vigils Today World News

Top Hong Kong court overturns convictions of three former organizers of Tiananmen vigils Today World News

युविका चौधरी ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, प्रिंस नरूला को लेकर कही ये बात – India TV Hindi Latest Entertainment News

युविका चौधरी ने तलाक की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, प्रिंस नरूला को लेकर कही ये बात – India TV Hindi Latest Entertainment News