in

भारत में मिला HMPV वायरस का पहला केस, जानें कैसे होगा टेस्ट Health Updates

भारत में मिला HMPV वायरस का पहला केस, जानें कैसे होगा टेस्ट Health Updates
#

[ad_1]

HMPV 1st Case in India : चीन में कहर मचा रहा HMPV वायरस का पहला केस भारत में मिला है. बेंगलुरु में 8 महीने के बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस पाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चे को लगातार बुखार के बाद एक प्राइवेट अस्पताल में एडमिट कराया गया था. जहां ब्लड टेस्ट से ये वायरस कंफर्म हुआ है.

हालांकि, अभी तक कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह की कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी यह सैंपल पुणे भेजा गया है. सबसे बड़ी चिंता की बात है कि इस संक्रमित बच्चे का चीन से कोई कनेक्शन ही नहीं है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये वायरस भारत पहुंचा कैसे, इसका टेस्ट कैसे किया जाएगा, इसके लक्षण क्या हैं…

यह भी पढ़ें : खाना पकाने में भूलकर भी न करें इस तेल का इस्तेमाल, वरना हो जाएगा कैंसर

एचएमपीवी वायरस क्या है, इसका टेस्ट कैसे होता है

यह एक आरएनए वायरस है, जो न्युमोवायरिडे फैमिली के मेटापन्यूमोवायरस से संबंधित है. साल 2001 में डच रिसर्चर ने पहली बार इसका पता लगाया था. इसकी चपेट में आने से इंफेक्शन से अपर और लोअर रेस्पिरेटरी बीमारियों का खतरा हो सकता है, इसी आधार पर इसकी जांच भी की जाएगी. हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस बीमारी से बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वालों को सबसे ज्यादा खतरा है.

HMPV वायरस के लक्षण

बार-बार खांसी आना

लगातार बुखार हो जाना

गला खराब होना

सीने में घरघराहट की आवाज

सांस लेने में तकलीफ

HMPV वायरस कैसे फैलता है

एचएमपीवी वायरस यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस खांसने और छींकने से ज्यादा फैलता है. यह वायरस संक्रमित को छूने या हाथ मिलाने से भी ट्रांसफर हो सकता है. कुछ एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि HMPV वायरस हर वक्त आसपास ही मौजूद रहता है लेकिन ठंड बढ़ने यानी तापमान गिरने पर ज्यादा सक्रिय हो जाता है और अपनी चपेट में लेने लगता है.

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से कैसे बचें

1. घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाएं.

2. संक्रमित से मिलें तो हाथों को अच्छी तरह साफ करें.

3. भीड़ वाली जगहों पर न जाएं.

4. घर मे साफ-सफाई रखें.

5. अस्पताल से लौटने पर नहाएं या हाथ, पैर चेहरे को अच्छी तरह साफ करें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
भारत में मिला HMPV वायरस का पहला केस, जानें कैसे होगा टेस्ट

Sirsa News: संगत कैंचियां के पास कार हादसे में अरनियांवाली के युवक की मौत Latest Haryana News

Sirsa News: संगत कैंचियां के पास कार हादसे में अरनियांवाली के युवक की मौत Latest Haryana News

Jind News: एनएसएस शिविर में स्वास्थ्य व मानसिक शांति के लिए करवाया योगाभ्यास व प्राणायाम  haryanacircle.com

Jind News: एनएसएस शिविर में स्वास्थ्य व मानसिक शांति के लिए करवाया योगाभ्यास व प्राणायाम haryanacircle.com