in

भारत में महिंद्रा की गाड़ियों का भौकाल टाइट, टाटा मोटर्स का भी जलवा, हुंडई को नुकसान – India TV Hindi Business News & Hub

भारत में महिंद्रा की गाड़ियों का भौकाल टाइट, टाटा मोटर्स का भी जलवा, हुंडई को नुकसान – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:MAHINDRA THAR 1378 रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से जुटाए गए आंकड़े

डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल मार्केट में लंबे समय से दूसरे स्थान पर कायम हुंडई मोटर इंडिया को इस साल फरवरी में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। फरवरी 2025 में खुदरा बिक्री के मामले में हुंडई खिसक कर चौथे स्थान पर आ गई। गुरुवार को जारी बिक्री आंकड़ों से ये जानकारी सामने आई। फाडा (Federation of Automobile Dealers Associations) के ताजा आंकड़े बताते हैं कि फरवरी, 2025 में हुंडई मोटर इंडिया ने कुल 38,156 गाड़ियों की खुदरा बिक्री की जो एक साल पहले की समान अवधि में बेची गई 47,540 गाड़ियों की तुलना में 20 प्रतिशत कम है। इसके साथ ही, फरवरी 2025 में हुंडई की भारतीय बाजार में हिस्सेदारी घटकर 12.58 प्रतिशत रह गई, जबकि पिछले साल फरवरी महीने में हुंडई की बाजार हिस्सेदारी 14.05 प्रतिशत थी। 

महिंद्रा ने फरवरी में बेचीं 39,889 गाड़ियां

फाडा आंकड़ों के मुताबिक, मारुति सुजुकी इंडिया हमेशा की तरह इस बार भी टॉप पर रही। मारुति ने फरवरी में कुल 1,18,149 गाड़ियों की खुदरा बिक्री के साथ पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में पहले स्थान पर रही। मारुति की बाजार हिस्सेदारी में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई और ये 38.94 प्रतिशत हो गई। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा 39,889 गाड़ियों की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई और उसकी बाजार हिस्सेदारी 13.15 प्रतिशत रही। वहीं, टाटा मोटर्स ने पिछले महीने 38,696 गाड़ियों की खुदरा बिक्री की और उसकी बाजार हिस्सेदारी 12.75 प्रतिशत हो गई।

1378 रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से जुटाए गए आंकड़े

इस तरह हुंडई अब मारुति सुजुकी इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के बाद भारतीय बाजार में चौथे स्थान पर आ गई है। वह लंबे समय से दूसरे स्थान पर काबिज थी। फाडा ने बिक्री के ये आंकड़े देशभर के 1378 रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस से जुटाए गए आंकड़ों के आधार पर जारी किए हैं।

#

टू-व्हीलर्स में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा कायम

टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का दबदबा बरकरार है। हीरो मोटोकॉर्प फरवरी 2025 में कुल 3,85,988 गाड़ियों की खुदरा बिक्री के साथ पहले स्थान पर बरकरार रही। उसकी बाजार हिस्सेदारी 28.52 प्रतिशत रही। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 3,28,502 गाड़ियों की खुदरा बिक्री और 24.27 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। जबकि, टीवीएस मोटर कंपनी 2,53,499 इकाइयों की खुदरा बिक्री और 18.73 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर रही।

Latest Business News



[ad_2]
भारत में महिंद्रा की गाड़ियों का भौकाल टाइट, टाटा मोटर्स का भी जलवा, हुंडई को नुकसान – India TV Hindi

ट्रेड वार की आशंका के बीच ट्रंप का बड़ा फैसला, मैक्सिको को राहत, कनाडा को खुली चुनौती – India TV Hindi Today World News

ट्रेड वार की आशंका के बीच ट्रंप का बड़ा फैसला, मैक्सिको को राहत, कनाडा को खुली चुनौती – India TV Hindi Today World News

Trump changes course, delays tariffs on most imports from Mexico until April Today World News

Trump changes course, delays tariffs on most imports from Mexico until April Today World News