in

भारत में पहली बार बनेंगे iPhone 17 Series के सभी मॉडल, अमेरिका में भी बिकेगा मेड इन इंडिया आईफो Today Tech News

भारत में पहली बार बनेंगे iPhone 17 Series के सभी मॉडल, अमेरिका में भी बिकेगा मेड इन इंडिया आईफो Today Tech News

[ad_1]

ऐप्पल अगले महीने अपनी नई आईफोन 17 सीरीज लॉन्च करेगी. इसमें आईफोन 17, आईफोन 17 एयर, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस चारों आईफोन्स का प्रोडक्शन भारत में होगा. यह पहली बार होगा, जब ऐप्पल अपनी सीरीज के सभी मॉडल का प्रोडक्शन भारत में करने जा रही है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अमेरिका में बिक्री के पहले दिन से ही भारत में बने आईफोन उपलब्ध होंगे. 

5 संयंत्रों में होगा प्रोडक्शन

भारत में घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ऐप्पल आईफोन 17 का प्रोडक्शन भारत के 5 संयंत्रों में करेगी. पहले से चल रहे संयंत्रों के साथ-साथ हाल ही में ऑपरेशनल हुए फॉक्सकॉन के बेंगलुरू संयंत्र और टाटा ग्रुप के तमिलनाडु के होसुर संयंत्र में भी इस मॉडल का प्रोडक्शन किया जाएगा. इसी के साथ यह पहली बार होगा, जब ऐप्पल अपने नए मॉडल का प्रोडक्शन भारत में कर उन्हें दूसरे देशों में बेचेगी. बता दें कि अमेरिकी कंपनी पिछले काफी समय से चीन पर अपनी निर्भरता कम कर रही है और इसी कड़ी में वह भारत में अपना प्रोडक्शन बढ़ा रही है.

टाटा ग्रुप की भूमिका रहेगी अहम

भारत में ताइवानी कंपनी फॉक्सकॉन ऐप्पल की बड़ी कॉन्ट्रैक्टर है. अब टाटा ग्रुप भी ऐप्पल के प्रोडक्शन में अहम भूमिका निभाने जा रही है. टाटा ग्रुप अकेली भारतीय कंपनी है, जो आईफोन 17 सीरीज को असेंबल कर रही है. 2023 में टाटा ग्रुप ने विस्ट्रॉन कॉर्प के कर्नाटक स्थित प्लांट को खरीद लिया था. इसके अलावा कंपनी की चेन्नई स्थित पेगाट्रॉन के प्लांट में भी हिस्सेदारी है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अगले दो सालों में भारत में बनने वाले आईफोन में आधे से अधिक टाटा ग्रुप बनाएगा.

भारत से बढ़ा आईफोन का निर्यात

भारत से अमेरिका जाने वाले आईफोन का निर्यात तेजी से बढ़ा है. 2024 में अमेरिका के स्मार्टफोन आयात का केवल 11 प्रतिशत हिस्सा भारत से गया था, लेकिन इस साल के शुरुआती पांच महीनों में यह बढ़कर 36 प्रतिशत हो गया. दूसरी तरफ चीन से अमेरिका का स्मार्टफोन आयात 82 प्रतिशत से घटकर 49 प्रतिशत रह गया है.

[ad_2]
भारत में पहली बार बनेंगे iPhone 17 Series के सभी मॉडल, अमेरिका में भी बिकेगा मेड इन इंडिया आईफो

चंडीगढ़ में सुबह जड़ से उखड़ा बड़ा पेड़:  नीचे खड़ा था ऑटो, रोजाना गुजरते है स्कूली बच्चे, पुराने पेडो का हो सर्वे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में सुबह जड़ से उखड़ा बड़ा पेड़: नीचे खड़ा था ऑटो, रोजाना गुजरते है स्कूली बच्चे, पुराने पेडो का हो सर्वे – Chandigarh News Chandigarh News Updates

कुरुक्षेत्र: मनीषा मौत मामले में निकाला गया कैंडल मार्च Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र: मनीषा मौत मामले में निकाला गया कैंडल मार्च Latest Haryana News