in

भारत में पहली टेस्ला कार महाराष्ट्र के मंत्री ने खरीदी: बोले- लेने का मकसद EV के प्रति जागरूकता फैलाना, पोते को गिफ्ट करूंगा Today Tech News

भारत में पहली टेस्ला कार महाराष्ट्र के मंत्री ने खरीदी:  बोले- लेने का मकसद EV के प्रति जागरूकता फैलाना, पोते को गिफ्ट करूंगा Today Tech News

[ad_1]

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में टेस्ला मॉडल Y RWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपए है।

इलॉन मस्क की EV कंपनी टेस्ला ने इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y की भारत में पहली डिलीवरी की है। शुक्रवार (5 सितंबर) को महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाइक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला के नए शोरूम से मॉडल Y की पहली डिलीवरी ली है। वह भारत में टेस्ला के पहले कस्मटर बन गए हैं।

प्रताप सरनाइक ने इस मौके पर कहा कि उनका मकसद लोगों, खासकर युवाओं में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि बच्चे इन कारों को जल्दी देखें और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की अहमियत समझें। यह कार मैं अपने पोते को गिफ्ट करूंगा।’

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना ज्यादा जरूरी

सरनाइक का कहना है कि सही उदाहरण पेश करना और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना ज्यादा जरूरी है। महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जैसे अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल छूट। इसके अलावा राज्य परिवहन विभाग ने करीब 5,000 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदी हैं।

भारत में टेस्ला की शुरुआत धीमी, सिर्फ 600 ऑर्डर मिले

टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर काफी हाइप था, लेकिन शुरुआत कुछ धीमी रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में बुकिंग शुरू होने के बाद से अब तक सिर्फ 600 ऑर्डर आए हैं। यह आंकड़ा टेस्ला के ग्लोबल स्केल के सामने काफी छोटा है, जहां कंपनी हर कुछ घंटों में इतनी गाड़ियां डिलीवर करती है।

टेस्ला इस साल भारत में 350 से 500 गाड़ियां भेजने का प्लान बना रही है। ये गाड़ियां शंघाई से आएंगी और पहली खेप सितंबर की शुरुआत में पहुंच चुकी है। फिलहाल डिलीवरी सिर्फ मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम तक सीमित रहेगी।

टेस्ला को क्यों आ रही दिक्कत?

टेस्ला की राह में सबसे बड़ी रुकावट है इसकी कीमत। मॉडल Y की शुरुआती कीमत 60 लाख रुपए से ज्यादा है, जो भारत में बिकने वाली एवरेज इलेक्ट्रिक कार (लगभग 22 लाख रुपए) से कहीं ज्यादा है। हाई इम्पोर्ट ड्यूटी के चलते कीमतें बढ़ रही हैं।

2025 की पहली छमाही में 45 से 70 लाख रुपए की रेंज में सिर्फ 2,800 प्रीमियम गाड़ियां बिकीं। इस बीच, चीनी कंपनी BYD ने अपनी Sealion 7 SUV के 1,200 से ज्यादा यूनिट्स बेचे, जिसकी शुरुआती कीमत 49 लाख रुपए है।

टेस्ला का आगे क्या प्लान है?

टेस्ला की राह आसान नहीं है। ट्रेड टॉक्स के जरिए टैरिफ में राहत की उम्मीदें कम हो रही हैं और शोरूम में दिलचस्पी बिक्री में पूरी तरह तब्दील नहीं हो रही। फिर भी कंपनी हार नहीं मान रही।

टेस्ला मुंबई और दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन लगा रही है और अगले साल दक्षिण भारत में एक नया एक्सपीरियंस सेंटर खोलने की तैयारी कर रही है।

————-

ये खबर भी पढ़ें…

टेस्ला की भारत में पहली कार लॉन्च: मॉडल Y के दो वैरिएंट, फुल चार्ज पर 500km और 622km की रेंज, कीमत ₹60 लाख से शुरू

इलॉन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला ने पहली इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक चल सकती है। कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 एडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत में पहली टेस्ला कार महाराष्ट्र के मंत्री ने खरीदी: बोले- लेने का मकसद EV के प्रति जागरूकता फैलाना, पोते को गिफ्ट करूंगा

रणबीर कपूर का यह मल्टीबैगर स्टॉक बना रॉकेट, लगा 10 परसेंट का अपर सर्किट; 200 से कम का है शेयर Business News & Hub

रणबीर कपूर का यह मल्टीबैगर स्टॉक बना रॉकेट, लगा 10 परसेंट का अपर सर्किट; 200 से कम का है शेयर Business News & Hub

क्या अब लोन के लिए नहीं होगी CIBIL Score की जरूरत, जानें क्या है सरकार का बड़ा ऐलान Business News & Hub

क्या अब लोन के लिए नहीं होगी CIBIL Score की जरूरत, जानें क्या है सरकार का बड़ा ऐलान Business News & Hub