in

भारत में तेजी से बढ़ रहा है डेटा का उपयोग, मासिक डेटा यूज का औसत 27.5GB तक पहुंचा – India TV Hindi Today Tech News

भारत में तेजी से बढ़ रहा है डेटा का उपयोग, मासिक डेटा यूज का औसत 27.5GB तक पहुंचा – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : फाइल फोटो
भारत में तेजी से बढ़ रही इंटरनेट डेटा की खपत।

भारत में स्मार्टफोन की पहुंच तेजी से बढ़ रही है। स्मार्टफोन की पहुंच बढ़ने का सीधा असर डेटा की खपत पर दिखाई दे रहा है। भारत इंटरनेट की खपत में लगातार आगे बढ़ रहा है। भारत में अब प्रति यूजर औसत मासिक डेटा की खपत 2024 से भी ज्यादा बढ़ चुकी है। प्रति यूजर औसत मासिक डेटा खपत बढ़कर अब 27.5GB तक पहुंच गई है।

#

इंटरनेट की प्रति यूजर मासिक डेटा खपत की लेटेस्ट रिपोर्ट  पिछले पांच वर्षों में 19.5% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) को दिखाती है। डेटा खपत में इस तेजी से हुई वृद्धि में 5G टेक्नोलॉजी और फिक्स्ड वायरलेस सर्विस का एक बड़ा योगदान है। यह सर्विसेस आवासीय और व्यावसायिक दोनों ही जगहों पर डेटा के इस्तेमाल को तेजी से बढ़ा रही हैं।

भारत में तीन गुना बढ़ा ट्रैफिक

नोकिया की मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स (MBiT) रिपोर्ट के अनुसार अब भारत में मासिक 5G डेटा का ट्रैफिक करीब तीन गुना बढ़ चुका है।  रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि साल 2026 की पहली तिमाही तक देश में 5G डेटा की खपत 4G से भी अधिक हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार 5G डेटा के इस्तेमाल में सबसे ज्यादा वृद्धि B और C कैटेगरी के सर्किल्स में देखी जा रही है। इन दिनों सर्कल्स में इंटरनेट डेटा की खपत क्रमश: 3.4 गुना और 3.2 गुना रफ्तार से बढ़ी है। 

#

5G पर बढ़ा लोगों का इंट्रेस्ट

MBiT की रिपोर्ट में बताया गया कि मेट्रो शहरों में 5G कनेक्टिविटी पहुंच के बाद तेजी से इंटरनेट डेटा खपत बढ़ी है। मेट्रो शहरों में अब 5G इंटरनेट डेटा का इस्तेमाल कुल मोबाइल ब्रॉडबैंड डेटा का 43% तक पहुंच चुका है। आपको जानकार हैरानी होगी कि साल 2023 में यह सिर्फ 20%ही था। इन सर्किल्स में 4G डेटा ग्रोथ में भी तेजी से गिरावट आ रही है इससे साफ है कि यूजर्स 5G कनेक्टिविटी की तरफ ज्यादा इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं। 

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि देश में 5G डिवाइसेस का इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है। साल 2024 में एक्टिव 5G डिवाइसेस की संख्या अब दोगुनी होकर 27.1 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। आने वाले समय में यह संख्या और भी अधिक रफ्तार से बढ़ने की संभावना है। 2025 के अंत तक लगभग 90% स्मार्टफोन्स 5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले होंगे। 

यह भी पढ़ें- Free में देखें IPL Match, Airtel इन प्लान्स में दे रहा है JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन



[ad_2]
भारत में तेजी से बढ़ रहा है डेटा का उपयोग, मासिक डेटा यूज का औसत 27.5GB तक पहुंचा – India TV Hindi

पटियाला में कर्नल से मारपीट मामले में नई FIR:  SIT गठित, परिवार को पुलिस सिक्योरिटी, आरोपी अधिकारियों का जिले के बाहर ट्रांसफर – Punjab News Chandigarh News Updates

पटियाला में कर्नल से मारपीट मामले में नई FIR: SIT गठित, परिवार को पुलिस सिक्योरिटी, आरोपी अधिकारियों का जिले के बाहर ट्रांसफर – Punjab News Chandigarh News Updates

Earthquake: दुनिया के इस देश में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग  – India TV Hindi Today World News

Earthquake: दुनिया के इस देश में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, सहमे लोग – India TV Hindi Today World News