in

भारत में खत्म हुआ चैंपियंस ट्रॉफी का सफर, अब पाकिस्तान की बारी – India TV Hindi Today Sports News

भारत में खत्म हुआ चैंपियंस ट्रॉफी का सफर, अब पाकिस्तान की बारी – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : GETTY
चैंपियंस ट्रॉफी 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भारतीय चरण हाल ही में मुंबई और बेंगलुरु में संपन्न हुआ, जिसमें टूर्नामेंट की ट्रॉफी ने दोनों शहरों के प्रमुख स्थलों का दौरा किया। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और इसके सभी मैच पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल 9 मार्च को होगा। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी, और ट्रॉफी ने अपनी यात्रा के दौरान इन आठ देशों का दौरा किया है। भारतीय चरण के समाप्त होते ही ट्रॉफी अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव के लिए पाकिस्तान पहुंच जाएगी।

फैंस ने देखी ट्रॉफी

मुंबई में ट्रॉफी ने शहर के प्रमुख स्थल जैसे वानखेड़े स्टेडियम, शिवाजी पार्क, गेटवे ऑफ इंडिया, कार्टर रोड, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और बैंडस्टैंड का दौरा किया। खास बात यह थी कि ट्रॉफी को वानखेड़े स्टेडियम के 50 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक समारोह के दौरान भी प्रदर्शित किया गया। वानखेड़े स्टेडियम, जो मुंबई के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक स्थल है, में यह एक विशेष आयोजन था, जिसमें ट्रॉफी को लेकर दर्शकों का उत्साह देखने लायक था।

इसके बाद, बेंगलुरु में ट्रॉफी ने कई प्रमुख स्थलों का दौरा किया, जिनमें नेक्सस शांतिनिकेतन मॉल, बेंगलुरु पैलेस, फ्रीडम पार्क, केआर मार्केट, टाउन हॉल, सेंट मैरी बेसिलिका, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, चर्च स्ट्रीट और विद्यार्थी भवन शामिल थे। इन स्थलों पर ट्रॉफी को देखने के लिए स्थानीय दर्शकों की भीड़ उमड़ी, और यहां के दर्शकों ने इसे लेकर अपने उत्साह का इजहार किया। आईसीसी ने इस अवसर पर बयान जारी कर कहा कि ट्रॉफी की यात्रा पूरी दुनिया में एक अद्वितीय पहल है, जिससे क्रिकेट फैंस को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक रोमांचक माहौल तैयार करने का मौका मिलता है। 

अब पाकिस्तान जाएगी ट्रॉफी

भारतीय चरण के समापन के साथ, अब ट्रॉफी पाकिस्तान में अपनी अंतिम यात्रा पर जाएगी, जहां से यह टूर्नामेंट की शुरूआत के पहले अंतिम स्थान पर पहुंचेगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की यह यात्रा न केवल टूर्नामेंट के प्रचार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही। टूर्नामेंट में टीम इंडिया बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। टीम इंडिया के यह सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Latest Cricket News



[ad_2]
भारत में खत्म हुआ चैंपियंस ट्रॉफी का सफर, अब पाकिस्तान की बारी – India TV Hindi

BSNL ने यूजर्स को किया खुश, 99 रुपये वाले प्लान में भी फ्री मिलेगी BiTV सर्विस – India TV Hindi Today Tech News

BSNL ने यूजर्स को किया खुश, 99 रुपये वाले प्लान में भी फ्री मिलेगी BiTV सर्विस – India TV Hindi Today Tech News

‘China will be laughing’: E.U. Foreign Minister on prospect of U.S.-E.U. trade war  Today World News

‘China will be laughing’: E.U. Foreign Minister on prospect of U.S.-E.U. trade war Today World News