in

भारत में कैंसर से भी ज्यादा बड़ी समस्या बन गया है मोटापा, हैरान कर देगी ये रिपोर्ट Health Updates

[ad_1]

हाल ही में आई लैंसेट की साल 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की 70% शहरी आबादी मोटापे या ज्यादा वजन वाली कैटेगरी में है. देश में करीब 30 मिलियन लोग मोटापे की चपेट में हैं. जिसकी वजह से चिंता और कई तरह की बीमारियां तेजी से बढ़ रही है.

इप्मोस हेल्थ सर्विस रिपोर्ट 2024 में बताया गया कि भारत में 47% लोग कैंसर को लेकर चिंतिंत हैं और 28% मोटापे से. रिपोर्ट के अनुसार, कैंसर को लेकर चिंतित लोगों की संख्या कम हो रही है, जबकि मोटापे को लेकर चिंता करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

इप्मोस हेल्थ सर्विस रिपोर्ट 2024 में बताया गया कि भारत में 47% लोग कैंसर को लेकर चिंतिंत हैं और 28% मोटापे से. रिपोर्ट के अनुसार, कैंसर को लेकर चिंतित लोगों की संख्या कम हो रही है, जबकि मोटापे को लेकर चिंता करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है.

मोटापे को लेकर चिंतित लोगों की संख्या पिछले एक साल में 14% तक बढ़ गई है, जबकि कैंसर के मामले में 12% की कमी आई है. पिछले एक साल में मोटापे को मुश्किल मानने वालों की संख्या  14% से बढ़कर 28% हो गई है.

मोटापे को लेकर चिंतित लोगों की संख्या पिछले एक साल में 14% तक बढ़ गई है, जबकि कैंसर के मामले में 12% की कमी आई है. पिछले एक साल में मोटापे को मुश्किल मानने वालों की संख्या 14% से बढ़कर 28% हो गई है.

फिटनेस को लेकर लोगों में अवेयरनेस भी आई है और उन्होंने मोटापे को गंभीरता से भी लिया है. इप्सोस ने हेल्थ सर्विस रिपोर्ट 2024 में 31 देशों के करीब 23,000 लोगों को शामिल किया गया, जिनमें 2,200 भारतीय थे.

फिटनेस को लेकर लोगों में अवेयरनेस भी आई है और उन्होंने मोटापे को गंभीरता से भी लिया है. इप्सोस ने हेल्थ सर्विस रिपोर्ट 2024 में 31 देशों के करीब 23,000 लोगों को शामिल किया गया, जिनमें 2,200 भारतीय थे.

महिलाओं की सेहत को लेकर भी इस रिपोर्ट में बात की गई है. देश में 13 से 28 साल की 55% महिलाएं मेंटल हेल्थ से परेशान हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में 51% महिलाएं मेंटल हेल्थ  कीसमस्या से जूझ रही हैं. पुरुषों का आंकड़ा महिलाओं से करीब 10% कम है. दुनियाभर में मेंटल हेल्थ के बाद कैंसर (Cancer) को सबसे बड़ी चिंता माना गया है. 38% लोग कैंसर की समस्या से परेशान हैं.

महिलाओं की सेहत को लेकर भी इस रिपोर्ट में बात की गई है. देश में 13 से 28 साल की 55% महिलाएं मेंटल हेल्थ से परेशान हैं. रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में 51% महिलाएं मेंटल हेल्थ कीसमस्या से जूझ रही हैं. पुरुषों का आंकड़ा महिलाओं से करीब 10% कम है. दुनियाभर में मेंटल हेल्थ के बाद कैंसर (Cancer) को सबसे बड़ी चिंता माना गया है. 38% लोग कैंसर की समस्या से परेशान हैं.

मोटापा कोई आम समस्या नहीं, बल्कि एक साइलेंट किलर है. यह खुद में तो एक बीमारी है ही, लेकिन उससे भी खतरनाक बात यह है कि यह कई दूसरी गंभीर और जानलेवा बीमारियों की जड़ बन जाता है. WHO भी मोटापे को 'Global Epidemic' यानी वैश्विक महामारी माना है.

मोटापा कोई आम समस्या नहीं, बल्कि एक साइलेंट किलर है. यह खुद में तो एक बीमारी है ही, लेकिन उससे भी खतरनाक बात यह है कि यह कई दूसरी गंभीर और जानलेवा बीमारियों की जड़ बन जाता है. WHO भी मोटापे को ‘Global Epidemic’ यानी वैश्विक महामारी माना है.

मोटे लोगों में दिल की बीमारी (Heart Disease) का खतरा बढ़ाता है. उनमें हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और हार्ट अटैक का रिस्क बहुत ज़्यादा होता है. फैट के कारण आर्टरीज ब्लॉक हो सकती हैं. 2. बेली फैट और इंसुलिन रेसिस्टेंस की वजह से मोटापे से डायबिटीज होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. 3. कुछ रिसर्च के मुताबिक मोटापे से ब्रेस्ट, कोलन, प्रोस्टेट और किडनी जैसे कई तरह के कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है.

मोटे लोगों में दिल की बीमारी (Heart Disease) का खतरा बढ़ाता है. उनमें हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और हार्ट अटैक का रिस्क बहुत ज़्यादा होता है. फैट के कारण आर्टरीज ब्लॉक हो सकती हैं. 2. बेली फैट और इंसुलिन रेसिस्टेंस की वजह से मोटापे से डायबिटीज होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है. 3. कुछ रिसर्च के मुताबिक मोटापे से ब्रेस्ट, कोलन, प्रोस्टेट और किडनी जैसे कई तरह के कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है.

#

Published at : 13 Apr 2025 08:25 PM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

हेल्थ वेब स्टोरीज

[ad_2]
भारत में कैंसर से भी ज्यादा बड़ी समस्या बन गया है मोटापा, हैरान कर देगी ये रिपोर्ट

#
बॉलीवुड के हैंडसम हंक आयुष्मान खुराना जैसी फिटनेस चाहिए तो फॉलो करें ये रूटीन Health Updates

बॉलीवुड के हैंडसम हंक आयुष्मान खुराना जैसी फिटनेस चाहिए तो फॉलो करें ये रूटीन Health Updates

ISL | Molina credits Mohun Bagan’s success to hard work and quality  Today Sports News

ISL | Molina credits Mohun Bagan’s success to hard work and quality Today Sports News