in

भारत में कुल कितने वोटर्स हैं? चुनाव आयोग ने जारी कर दिया डाटा – India TV Hindi Politics & News

भारत में कुल कितने वोटर्स हैं? चुनाव आयोग ने जारी कर दिया डाटा – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
भारत में मतदाता।

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और यहां हर साल कहीं न कहीं चुनाव का आयोजन होता रहता है। भारत में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। बता दें कि भारत की आजादी के बाद साल 1950 में इसी दिन भारत के निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। अब मतदाता दिवस से पहले चुनाव आयोग ने भारत में कुल मतदाताओं का डाटा जारी किया है। आइए जानते हैं भारत में वोटर्स से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों को।

कितने हैं कुल मतदाता?

भारतीय निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पहले एक बयान जारी करते हुए बताया है कि भारत में वोटर्स/मतदाताओं की संख्या अब 99.1 करोड़ हो गई है। चुनाव आयोग ने ये भी बताया है कि देश में वोटर्स लिस्ट युवा और लैंगिग तौर पर संतुलित दिख रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भारत में 18-29 आयु वर्ग के 21.7 करोड़ युवा मतदाता हैं। वहीं, देश में वोटर्स का लैंगिक अनुपात 2024 में 948 से छह अंक बढ़कर 2025 में 954 हो गया है।

जल्द ही 1 अरब होंगे वोटर्स

हाल ही में चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शेड्यूल जारी किया था। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी थी कि भारत में जल्द ही एक अरब से ज्यादा मतदाता हो जाएंगे जो कि एक नया रिकॉर्ड बन जाएगा। आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आयोजन 5 फरवरी को किया जाना है। 70 सीटोें पर होने वाले इस चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित होंगे। (इनपुट: भाषा)

Latest India News



[ad_2]
भारत में कुल कितने वोटर्स हैं? चुनाव आयोग ने जारी कर दिया डाटा – India TV Hindi

TRAI के नए नियम का असर, Jio ने लॉन्च किए बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान – India TV Hindi Today Tech News

TRAI के नए नियम का असर, Jio ने लॉन्च किए बिना डेटा वाले दो सस्ते प्लान – India TV Hindi Today Tech News

Indonesia close to deal to lift Apple iPhone 16 ban: Report Business News & Hub

Indonesia close to deal to lift Apple iPhone 16 ban: Report Business News & Hub