in

भारत में कहां, कैसे और कब देखें पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी, ये खिलाड़ी होंगे भारत के ध्वजवाहक Today Sports News

भारत में कहां, कैसे और कब देखें पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी, ये खिलाड़ी होंगे भारत के ध्वजवाहक Today Sports News

[ad_1]

Image Source : TWITTER/PTI
PR Sreejesh And Manu Bhaker

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक 2024 का रण अपने समाप्ति की ओर बढ़ चुका है। 26 जुलाई को ओपनिंग सेरेमनी से शुरू हुए ओलंपिक गेम्स की 12 अगस्त को क्लोजिंग सेरेमनी होनी है। पेरिस ओलंपिक में दस हजार से ज्यादा एथलीट्स ने हिस्सा लिया। भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट्स ने हिस्सा लिया और कुल 6 पदक जीते। पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में लगभग 80000 फैंस के सामने होगी। समारोह को ‘रिकॉर्ड्स’ नाम दिया गया है और फ्रांसीसी थिएटर निर्देशक और अभिनेता थॉमस जॉली सभी कार्यों की देखरेख करेंगे।

इतने बजे से होगी क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत

क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक रूप से ओलंपिक मशाल को बुझाने के साथ होगी। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के चीफ  थॉमस बाख और आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट अपने भाषण देंगे। भारतीय समयानुसार क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत रात 12:30 बजे (सोमवार) से होगी। यह कार्यक्रम दो घंटे और तीस मिनट तक चलेगा। 

भारत ने इन चैनलों पर देख सकते हैं लाइव 

पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी का भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 1 एसडी और स्पोर्ट्स18 1 एचडी पर किया जाएगा। भारत में आप इन चैनलों पर क्लोजिंग सेरेमनी का लाइव देख सकते हैं। भारत में डिजिटल अनुभव के लिए समापन समारोह को JioCinema पर देखा जा सकता है। जियो सिनेमा ऐप पर आपको लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में दिखाई जाएगी। इसके लिए आपको बस डाटा खर्च करने की जरूरत है। 

मनु भाकर और पीआर श्रीजेश होंगे ध्वजवाहक

क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की तरफ से मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे। युवा निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और उन्होंने इतिहास रच दिया है। वह भारत के लिए एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली पहली महिला प्लेयर हैं। वहीं भारतीय हॉकी टीम को कांस्य पदक जिताने में पीआर श्रीजेश ने अहम भूमिका अदा की है। 

यह भी पढ़ें: 

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट की अपील पर अब इस दिन आएगा CSA का फैसला 

6,6,6,6,6: पोलार्ड ने बल्ले से बरपाया कहर, राशिद खान के एक ओवर में ठोक डाले लगातार 5 सिक्स 



[ad_2]
भारत में कहां, कैसे और कब देखें पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी, ये खिलाड़ी होंगे भारत के ध्वजवाहक

टोक्यो के मुकाबले पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? मेडल के करीब पहुंचकर चूके कई खिलाड़ी Today Sports News

टोक्यो के मुकाबले पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? मेडल के करीब पहुंचकर चूके कई खिलाड़ी Today Sports News

'स्त्री 2' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव:मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा- वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है Latest Entertainment News

'स्त्री 2' की रिलीज डेट में हुआ बदलाव:मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा- वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है Latest Entertainment News