in

भारत में कब लॉन्च होगा Google Pixel 9a? इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ Today Tech News

भारत में कब लॉन्च होगा Google Pixel 9a? इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ Today Tech News

[ad_1]

Google Pixel 9a Launch Date: गूगल पिक्सल का नया फोन A सीरीज में जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने अभी केवल इस मोबाइल फोन की लॉन्च डेट ही अनाउंस की है. भारत में Google Pixel 9a 16 अप्रैल को लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी ने लॉन्च डेट के साथ में इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इस फोन की डिलीवरी कब तक होगी. गूगल ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट में कहा है कि फ्लिपकार्ट और गूगल के बाकी रिटेल पार्टनर्स से इस फोन को खरीदा जा सकता है.

Google Pixel 9a की कीमत

गूगल पिक्सल 9a तीन कलर ऑप्शन के साथ आने वाला है. इस फोन में लोगों को Obsidian, Porcelain और Iris ये कलर मिलने वाले हैं. वहीं अमेरिका में ये फोन चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा. गूगल पिक्सल 9a भारत में 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ आने वाला है. इस फोन की कीमत 49,999 रुपये होगी.

गूगल पिक्सल 9a के फीचर्स

गूगल पिक्सल 9a में 6.3-इंच की Actua pOLED डिस्प्ले मिलेगी, जिसे Gorilla ग्लास  प्रोटेक्शन के साथ दिया जाएगा. गूगल का ये डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 15 सॉफ्टवेयर पर काम करेगा और कंपनी इस सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स की सात साल की गारंटी दे रही है. सिक्योरिटी के लिए कंपनी ने Titan M2 को-प्रोसेसर भी लगाया है. इस फोन की 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज के साथ Tensor G4 SoC भी जुड़ा है. गूगल के इस फोन में 5100 mAh की बैटरी लगी है, जिसकी फास्ट चार्जिंग के लिए 23 W का चार्जर मिलता है.

Google के फोन की कैमरा क्वालिटी

गूगल पिक्सल 9a में डुअल रियर कैमरा लगा मिलता है, जिसमें 48 MP का प्राइमरी सेंसर और 13 MP की अल्ट्रावाइड यूनिट लगी है. गूगल के इस फोन में 13 मेगा पिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है. इस फोन में कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें Add Me, रीइमेजिन, मैजिक इरेजर, Photo Unblur और बेस्ट टेक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें

#

बिल गेट्स का दावा! AI छीन लेगा ज्यादातर नौकरियां, लेकिन इन 3 पेशों में इंसानों की होगी जीत

[ad_2]
भारत में कब लॉन्च होगा Google Pixel 9a? इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक जानें सबकुछ

वर्ल्ड अपडेट्स:  ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले- हमला हुआ तो करारा जवाब देंगे, ट्रम्प ने बमबारी की धमकी दी थी Today World News

वर्ल्ड अपडेट्स: ईरानी सुप्रीम लीडर खामेनेई बोले- हमला हुआ तो करारा जवाब देंगे, ट्रम्प ने बमबारी की धमकी दी थी Today World News

‘इसका जिम्मेदार मैं हूं…’, 9 महीने बाद घर लौटने पर बुच विल्मोर का बड़ा खुलासा – India TV Hindi Today World News

‘इसका जिम्मेदार मैं हूं…’, 9 महीने बाद घर लौटने पर बुच विल्मोर का बड़ा खुलासा – India TV Hindi Today World News