in

भारत में इस साल 90 करोड़ हो जाएंगे इंटरनेट यूजर्स, AI बन रही गेमचेंजर, जानें डिटेल्स Today Tech News

भारत में इस साल 90 करोड़ हो जाएंगे इंटरनेट यूजर्स, AI बन रही गेमचेंजर, जानें डिटेल्स Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">डिजिटल कंटेंट के लिए भारतीय भाषाओं के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से भारत में इंटरनेट यूजर बेस 2025 तक 90 करोड़ को पार कर जाएगा. गुरुवार को आई एक लेटेस्ट रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. भारत में एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 2024 में 88.6 करोड़ तक पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 8 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि को दर्शाता है. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और कंतार की रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीण भारत इस मामले में पीछे नहीं है. 48.8 करोड़ यूजर्स के साथ वह काफी आगे है और कुल इंटरनेट आबादी का 55 प्रतिशत हिस्सा यहां बसता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय भाषाओं के कंटेट की धूम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">लगभग सभी इंटरनेट यूजर्स (98 प्रतिशत) ने भारतीय भाषाओं में कंटेंट का इस्तेमाल किया, जिसमें तमिल, तेलुगू और मलयालम अपनी व्यापक उपलब्धता के कारण सबसे लोकप्रिय बनकर उभरे. रिपोर्ट के अनुसार, शहरी इंटरनेट यूजर्स में से आधे से अधिक (57 प्रतिशत) क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट का उपभोग करना पसंद करते हैं, जो विभिन्न प्लेटफार्मों पर स्थानीय भाषा के कंटेंट की बढ़ती मांग को दर्शाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>AI बन रही है गेमचेंजर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पिछले एक साल में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (एआई) एक महत्वपूर्ण गेम चेंजर के रूप में उभरा है. 10 में से नौ इंटरनेट यूजर्स ने एम्बेडेड एआई क्षमताओं वाले ऐप्स का प्रयोग किया है. कंतार इनसाइट्स-दक्षिण एशिया के निदेशक बीटूबी और प्रौद्योगिकी, बिस्वप्रिया भट्टाचार्य ने कहा, "एआई को लेकर व्यापक स्वीकृति और उत्साह डिजिटल कंपनियों को भारत में अगली पीढ़ी के एआई फीचर पेश करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए."</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कम हो रहा है डिजिटल जेंडर गैप</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत में डिजिटल जेंडर गैप लगातार कम हो रहा है, देश में सभी इंटरनेट यूजर्स में से 47 प्रतिशत महिलाएं हैं – जो अब तक का सबसे अधिक है. ग्रामीण भारत में शेयर डिवाइस यूजर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अब 58 प्रतिशत है, जो महिला इंटरनेट यूजर्स हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल एक्सेस को अधिक इंक्लूसिव और न्यायसंगत बनाने में प्रगति को दर्शाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस मामले में ग्रामीण यूजर आगे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ग्रामीण भारत टॉप एक्टिविटी के लिए ऑनलाइन इंगेजमेंट पर हावी है, जिसमें ओटीटी वीडियो और म्यूजिक स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन कम्युनिकेशन और सोशल मीडिया का इस्तेमाल शामिल है. इन कैटेगरी में ग्रामीण, शहरी यूजर्स से आगे हैं. शहरी भारत स्मार्ट टीवी और स्मार्ट स्पीकर जैसे नॉन-ट्रेडिशनल डिवाइस को अपनाने में सबसे आगे है, जो 2023 और 2024 के बीच 54 प्रतिशत बढ़ गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="’फर्क नहीं पड़ता आपने कहां काम किया है…’, Elon Musk ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को दिया खुला जॉब ऑफर! इस काम में मांगी मदद" href="https://www.abplive.com/technology/elon-musk-offers-job-to-hardcore-software-engineers-worldwide-wants-to-build-this-app-2864748" target="_self">’फर्क नहीं पड़ता आपने कहां काम किया है…’, Elon Musk ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को दिया खुला जॉब ऑफर! इस काम में मांगी मदद</a></strong></p>

[ad_2]
भारत में इस साल 90 करोड़ हो जाएंगे इंटरनेट यूजर्स, AI बन रही गेमचेंजर, जानें डिटेल्स

दरवाजे में लगे Smart Lock का भूल गए हैं पासवर्ड या खो गया एक्सेस कार्ड? – India TV Hindi Today Tech News

दरवाजे में लगे Smart Lock का भूल गए हैं पासवर्ड या खो गया एक्सेस कार्ड? – India TV Hindi Today Tech News

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा रिवील:  ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ 500+ किलोमीटर की रेंज, लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे Business News & Hub

मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार ई-विटारा रिवील: ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ 500+ किलोमीटर की रेंज, लेवल-2 ADAS सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे Business News & Hub