in

भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर, पाकिस्तान के आर्मी चीफ से अमेरिका ने डायरेक्ट बात की Today World News

भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर, पाकिस्तान के आर्मी चीफ से अमेरिका ने डायरेक्ट बात की Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने आसिम मुनीर से बात की

इस्लामाबाद: भारत-पाक तनाव के बीच इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ से अमेरिका ने डायरेक्ट बात की है। अमेरिका के विदेश मंत्री ने आसिम मुनीर से बात की है। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध बढ़ता ही जा रहा है और दोनों ही देश एक दूसरे के खिलाफ आक्रामक रुख अपना रहे हैं। भारत, लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। ऐसे समय में पाकिस्तान के आर्मी चीफ से अमेरिका का डायरेक्ट बात करना चर्चा में बना हुआ है। 

हालही में सामने आया था डोनाल्ड ट्रंप का बयान 

हालही में भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह चाहते हैं कि यह विवाद जल्द से जल्द सुलझ जाए। उन्होंने कहा था कि वह समझते हैं कि ये दोनों देश दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद रखते आए हैं। हालांकि, दोनों देशों के नेताओं के साथ उनके अच्छे संबंध हैं। विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव ने कही थी ये बात

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने शुक्रवार को कहा था कि राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में कमी आए। प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए लेविट ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं और इस संघर्ष को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। 

गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की थी, जिसमें तनाव कम करने की जरूरत पर जोर दिया गया और पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों को किसी भी तरह का समर्थन बंद करने के लिए ठोस कदम उठाने की अपील दोहराई। बातचीत के दौरान जयशंकर ने रुबियो को बताया कि भारत, पाकिस्तान द्वारा स्थिति को बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला करेगा। 

Latest World News



[ad_2]
भारत-पाक तनाव के बीच बड़ी खबर, पाकिस्तान के आर्मी चीफ से अमेरिका ने डायरेक्ट बात की

चंडीगढ़ में ब्लैकआउट के लिए बनाया कंट्रोल रूम:  पार्षदों को सौंपी मैनुअल स्ट्रीट लाईट की जिम्मेदारी; निगम की बैठक में लिया फैसला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में ब्लैकआउट के लिए बनाया कंट्रोल रूम: पार्षदों को सौंपी मैनुअल स्ट्रीट लाईट की जिम्मेदारी; निगम की बैठक में लिया फैसला – Chandigarh News Chandigarh News Updates

सायरन लगाने के लिए सार्वजनिक जगह तय करेगा नगर पालिका : एसडीएम  Latest Haryana News

सायरन लगाने के लिए सार्वजनिक जगह तय करेगा नगर पालिका : एसडीएम Latest Haryana News