[ad_1]
Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला अब बस कुछ ही घंटों दूर है. 14 सितंबर (रविवार) की शाम दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. यह मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा और खास बात यह है कि बीते एक दशक में पहली बार भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत में विराट कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज मैदान पर नहीं होंगे. फिर भी दोनों टीमों के युवा खिलाड़ी और स्टार ऑलराउंडर्स इस हाई-वोल्टेज क्लैश को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
कहां और कैसे देखें लाइव?
इस मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. वहीं मोबाइल और लैपटॉप पर मैच देखने के लिए दर्शक Sony LIV ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी फैंस चाहे घर पर हों या सफर में, भारत-पाकिस्तान का रोमांच कहीं भी मिस नहीं करेंगे.
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का रिकॉर्ड
अब तक एशिया कप में दोनों टीमें 19 बार भिड़ी हैं. इनमें से भारत ने 10 मैच जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने 6 बार जीत दर्ज की है. वहीं तीन मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए. पाकिस्तान ने भारत को आखिरी बार 2022 में दुबई में हराया था, जब मोहम्मद रिजवान और मोहम्मद नवाज की धमाकेदार बल्लेबाजी ने मैच पलट दिया था.
भारत की प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.
भारत का स्क्वॉड – सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर)
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सूफियान मुकीम.
पाकिस्तान का स्क्वॉड – सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम.
[ad_2]
भारत-पाकिस्तान के महामुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं, एक क्लिक में जान लीजिए