in

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच होगा रद्द? सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला; जानें क्या है अपडेट Today Sports News

भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच होगा रद्द? सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला; जानें क्या है अपडेट Today Sports News

[ad_1]

एशिया कप 2025 में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने के लिए भारतीय सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. इस याचिका को चार लॉ के छात्रों ने दायर किया है और इस ग्रुप को उर्वशी जैन लीड कर रही हैं. बताते चलें कि टी20 एशिया कप में भारत-पाक (India vs Pakistan Asia Cup) मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

एडवोकेट स्नेहा रानी, अभिषेक वर्मा और मोहम्मद अनस चौधरी ने तर्क दिया कि पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद इतनी जल्दी पाकिस्तान के साथ मैच खेलना राष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ ही भारतीय सैनिकों और लोगों के बलिदानों का अनादर करता है.

याचिका में कहा गया कि, “क्रिकेट को राष्ट्रीय हित, नागरिकों की जान और सेना के जवानों के बलिदान से ऊपर नहीं रखा जा सकता.” याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में दखल देने की मांग की है. साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसे फैसलों को विनियमित करने के लिए राष्ट्रीय खेल प्रशासन अधिनियम 2025 को जल्द लागू करने के निर्देश भी मांगे हैं.

भारत-पाकिस्तान मैच को क्रिकेट का सबसे हाई-प्रोफाइल मैच कहा जाता है, जो एशिया कप का शेड्यूल आने से पहले ही चर्चा में बना हुआ है. भारतीय संसद में भी इस मैच को रद्द किए जाने को लेकर हंगामा हो चुका है, लेकिन हाल ही में भारत सरकार ने एक नई नीति लागू की थी, जिसमें बताया गया कि किसी बहुपक्षीय टूर्नामेंट में टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ खेलने दिया जाएगा. यह भी कहा गया कि टीम इंडिया आगे पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी.

एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने UAE को 9 विकेट से रौंद डाला है. कुलदीप यादव ने इस मैच में 4 विकेट लिए और शिवम दुबे भी तीन विकेट लेकर चमके.

यह भी पढ़ें:

भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया, टी20 एशिया कप में विकेटों की 10 सबसे बड़ी जीत

[ad_2]
भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच होगा रद्द? सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला; जानें क्या है अपडेट

Leaders in Nepal, India call for engagement to prevent isolation of Nepal Today World News

Leaders in Nepal, India call for engagement to prevent isolation of Nepal Today World News

Indian tourists, pilgrims stranded across Nepal and along Nepal-China border Today World News

Indian tourists, pilgrims stranded across Nepal and along Nepal-China border Today World News