[ad_1]
NZ vs AFG Test Match 2024: न्यूजीलैंड टीम गुरुवार के दिन भारत में लैंड कर गई है. टिम साउदी की कप्तानी में यह टीम ग्रेटर नोएडा में एक टेस्ट मैच खेलने वाली है, लेकिन आखिर यह क्या माजरा है कि कीवी टीम भारत में आकर भारतीय टीम से नहीं खेलेगी. दरअसल कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नोएडा, कानपुर और लखनऊ को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का होम ग्राउंड घोषित किया था. अब नोएडा में न्यूजीलैंड टीम, भारत से नहीं बल्कि अफगानिस्तान से खेलने यहां आई है.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच खेला जाना है, जो 9 सितंबर को शुरू होगा. बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड काफी तगड़ी टीम लेकर आई है. कप्तान टिम साउदी के अलावा केन विलियमसन, डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम और रचिन रवींद्र भी इस शृंखला का हिस्सा बनेंगे.
WTC टेबल में तीसरे स्थान पर है न्यूजीलैंड
अफगानिस्तान के खिलाफ यह टेस्ट मैच न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी में मदद करेगा. एक तरफ 9 सितंबर से न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान टेस्ट मैच शुरू होगा. उसके बाद कीवी टीम 18 सितंबर से श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी.
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल में न्यूजीलैंड तीसरे पायदान पर है. पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः भारत और ऑस्ट्रेलिया विराजमान हैं. यदि न्यूजीलैंड फाइनल तक की राह तय करना चाहती है तो उसे हर हालत में श्रीलंका को हराना होगा. उसके बाद कीवी टीम के सामने टीम इंडिया की चुनौती होगी. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज 16 अक्टूबर से शुरू होनी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए भी काफी अहम रहेगी क्योंकि इसे जीतकर टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह काफी हद तक आसान हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: टीम इंडिया के पेस अटैक से डरा ऑस्ट्रेलिया, बुमराह-शमी समेत ये गेंदबाज करेंगे तीखा वार
[ad_2]
भारत पहुंचे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, लेकिन टीम इंडिया से नहीं होगा मैच; जानें क्या है ये माजरा