in

भारत पहुंचे कतर के अमीर, एयरपोर्ट पर PM मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत- VIDEO – India TV Hindi Politics & News

भारत पहुंचे कतर के अमीर, एयरपोर्ट पर PM मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत- VIDEO – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : @NARENDRAMODI
दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे कतर के अमीर शेख तमिम बिन हमद अल थानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर कतर के अमीर शेख तमिम बिन हमद अल थानी का स्वागत किया। शेख तमिम बिन हमद अल थानी 17-18 फरवरी तक भारत की राज्य यात्रा पर आए हैं। इस यात्रा के दौरान, कतर के अमीर का विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात का कार्यक्रम है।

कतर के अमीर के भारत आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर गर्मजोशी से गले लगाकर स्वागत किया। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “अपने भाई, कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर गया। भारत में उनके सफल प्रवास की कामना करता हूं और कल होने वाली हमारी मुलाकात का इंतजार कर रहा हूं।”

दूसरी बार भारत दौरे पर आए हैं अल थानी 

बता दें कि कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी दूसरी बार भारत दौरे पर आए हैं। इससे पहले वह 2015 में भारत आए थे। भारत के दौरे पर आए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे।

क्या-क्या है कार्यक्रम? 

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा था कि उनकी यात्रा विभिन्न क्षेत्रों में हमारी बढ़ती साझेदारी को और गति प्रदान करेगी। विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर अल-थानी से मुलाकात करेंगे। मंगलवार की सुबह कतर के अमीर का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में औपचारिक स्वागत किया जाएगा, जिसके बाद ‘हैदराबाद हाउस’ में प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बैठक होगी। इस बैठक में द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा होगी।

मंगलवार दोपहर को सहमति पत्रों का आदान-प्रदान होगा, जिसके बाद कतर के अमीर राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात करेंगे। अल-थानी प्रधानमंत्री मोदी के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आए हैं। भारत और कतर के बीच हाल के वर्षों में व्यापार, निवेश, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, संस्कृति समेत विभिन्न क्षेत्रों में संबंध लगातार मजबूत हुए हैं।

ये भी पढ़ें-

अमेरिका-रूस वार्ता में शामिल नहीं होगा यूक्रेन, परिणामों को भी नहीं करेंगे स्वीकार: जेलेंस्की

बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुए अत्याचार, 41 पूर्व पुलिस अधिकारी गिरफ्तार

Latest India News



[ad_2]
भारत पहुंचे कतर के अमीर, एयरपोर्ट पर PM मोदी ने गर्मजोशी से किया स्वागत- VIDEO – India TV Hindi

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन – India TV Hindi Today Sports News

IND vs BAN: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन – India TV Hindi Today Sports News

साल भर तक इंश्योरेंस पॉलिसी से कर सकेंगे तोबा, जानिए क्या होने वाला है Business News & Hub

साल भर तक इंश्योरेंस पॉलिसी से कर सकेंगे तोबा, जानिए क्या होने वाला है Business News & Hub