in

भारत पर राष्ट्रपति ट्रंप के नए टैरिफ के ऐलान के बाद क्या क्रैश करेगा बाजार? जानें क्या मिल रहे Business News & Hub

भारत पर राष्ट्रपति ट्रंप के नए टैरिफ के ऐलान के बाद क्या क्रैश करेगा बाजार? जानें क्या मिल रहे Business News & Hub

Stock Market Today: भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले के ऐलान के एक दिन बाद गुरुवार 31 जुलाई 2025 को भारतीय घरेलू  बाजार पर असर दिख रहा है. ये टैरिफ की नई दरें शुक्रवार 1 अगस्त से लागू हो जाएंगी. राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से यह घोषणा ऐसे वक्त पर की गई है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौतों पर अभी तक कोई सहमति नहीं बनी पाई है. निवेशकों की पूरी नजर अब बाजार पर आकर टिकी है कि यह किस तरह की प्रतिक्रिया देता है.

इससे पहले गिफ्टी निफ्टी फ्यूचर्स बाजार में 179 प्रतिशत लुढ़ककर यानी 0.73 प्रतिशत गिरकर 24,675 पर कारोबार कर रहा था, जो दलाल स्ट्रीट के कमजोर शुरुआत की संकेत दे रहा था.

भारत पर टैरिफ से बाजार पर असर

भारत पर ताजा टैरिफ लगाने के अमेरिका के फैसले का सीधा बाजार से संबंध है. संवाददाताओं के साथ बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि बातचीत अभी चल रही है, लेकिन चेतावनी देते हुए कहा कि भारतीय सामानों के ऊपर शुक्रवार से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा.

ट्रंप ने कहा कि वे दुनियाभर के उन देशों में शामिल है, जहां पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया जाता है. वह इसमें कटौती के इच्छुक हैं. उन्होंने आगे कहा कि हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं और और देखते हैं कि आगे क्या होता है. हम इस बारे में हफ्ते के आखिर तक जान जाएंगे. इसके साथ ही, ट्रंप ने रुस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर अतिरिक्त हर्जानने का भी ऐलान किया है, जो भारत और अन्य मॉस्क से तेल खरीदार देशों के ऊपर असर पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/stock-market-today-on-31-july-2025-after-us-tariffs-fed-rate-cut-bse-nifty-sensex-today-2988107

ओलिंपिक 2028 से बाहर हो सकते हैं पाकिस्तान-न्यूजीलैंड:  ICC की क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली बनी बड़ी बाधा;128 साल बाद ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी Today Sports News

ओलिंपिक 2028 से बाहर हो सकते हैं पाकिस्तान-न्यूजीलैंड: ICC की क्षेत्रीय योग्यता प्रणाली बनी बड़ी बाधा;128 साल बाद ओलिंपिक में क्रिकेट की वापसी Today Sports News

ईरान से तेल खरीदने पर अमेरिका का भारत पर एक्शन:  6 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया, करोड़ों डॉलर के कारोबार का आरोप​​ Today World News

ईरान से तेल खरीदने पर अमेरिका का भारत पर एक्शन: 6 कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया, करोड़ों डॉलर के कारोबार का आरोप​​ Today World News