[ad_1]
रविवार को भारत नौवीं बार अंडर-19 एशिया कप जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा। खिताबी मुकाबले में टीम का सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। मैच दुबई स्थित ICC एकेडमी में सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 10 बजे होगा।
भारत को एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वैभव यूथ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज हैं और अब तक 57 छक्के जड़ चुके हैं।
इसी टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया था। इसके बाद सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश को हराकर खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया।

इस साल 6 बार भारत ने पाकिस्तान को हराया 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच कुल सात मुकाबले खेले गए। अंडर-19 एशिया कप (वनडे) के लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 90 रन से हराया। इससे पहले मेंस चैंपियंस ट्रॉफी (वनडे) के लीग मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। एशिया कप (T20) में दोनों टीमें तीन बार आमने-सामने आईं, जहां ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, सुपर-4 में 6 विकेट से जीत हासिल की और फाइनल में 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर ट्रॉफी जीती।
विमेंस वर्ल्ड कप के लीग मैच में भी भारत का दबदबा देखने को मिला, जहां भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से शिकस्त दी। हालांकि, एशिया कप राइजिंग स्टार्स (T20) के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से हराकर एकमात्र जीत दर्ज की। कुल मिलाकर 2025 में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 में से 6 मुकाबले जीते।

यूथ वनडे में भारत 16 बार जीता यूथ वनडे में भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहतर रहा है। अंडर-19 वनडे के हेड-टु-हेड में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 28 मैच खेले गए हैं। इनमें भारत ने 16 मुकाबले जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को 11 मैचों में जीत मिली है। एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है।

अभिज्ञान भारत के टॉप स्कोरर भारत का फाइनल तक का सफर ऑलराउंड प्रदर्शन पर टिका रहा है। बल्लेबाजी में भारत ने टूर्नामेंट के दौरान दो बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। बल्लेबाजी में 17 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू भारत के टॉप स्कोरर रहे हैं। उन्होंने मलेशिया के खिलाफ नाबाद 209 रन बनाकर यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बनने का रिकॉर्ड बनाया।
वहीं वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ 95 गेंदों में 171 रन की तेज पारी खेलकर भारत को 433 रन तक पहुंचाया था। फाइनल में एक बार फिर इन दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
मिडिल ऑर्डर में आरोन जॉर्ज भारत की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं। उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं। उनके साथ विहान मल्होत्रा ने भी अहम योगदान दिया है। ऑलराउंडर कनिष्क चौहान ने फिनिशर की भूमिका में तेज रन बनाए हैं और गेंद से भी असर डाला है। ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ उनका 3/33 का प्रदर्शन खास रहा।
गेंदबाजी में दीपेश देवेंद्रन ने 4 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। मलेशिया के खिलाफ 5/22 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, जबकि उनकी इकोनॉमी 3.36 की रही है।

समीर मिन्हास टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत उसकी तेज गेंदबाजी रही है, लेकिन बल्लेबाजी टीम की कमजोरी के रूप में सामने आई है। पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम लगातार रन बनाने के लिए संघर्ष करती नजर आई है। कप्तान फरहान यूसुफ की अगुआई वाली टीम फाइनल में भारत के खिलाफ पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
हालांकि, बल्लेबाजी में समीर मिन्हास पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी साबित हुए हैं। उन्होंने 4 मैचों में 103.81 के स्ट्राइक रेट से 299 रन बनाए। जिनमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। वहीं गेंदबाजी में अब्दुल सुभान सबसे असरदार रहे। उन्होंने 3 मैचों में 11 विकेट लिए, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/20 रहा और इकोनॉमी 4.04 की रही।

फाइनल रद्द हुआ तो क्या होगा? सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर भारत बनाम पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो जाता है, तो विजेता कौन बनेगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के नियमों के मुताबिक अंडर-19 एशिया कप में किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है।
ऐसे में अगर किसी कारण से मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो विजेता का फैसला ग्रुप स्टेज की पॉइंट्स टेबल के आधार पर किया जाता है। इस स्थिति में अगर फाइनल बारिश की भेंट चढ़ता है, तो ग्रुप ए में टॉप पर रहने की वजह से भारत को अंडर-19 एशिया कप 2025 का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
पिच रिपोर्ट ICC एकेडमी की पिच को बैलेंस्ड माना जाता है। इस मैदान पर खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 234 रन रहा है, जबकि दूसरी पारी में औसतन 235 रन बने हैं। यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को ज्यादा सफलता मिली है, क्योंकि 80% मैच उसी टीम ने जीते हैं। गेंदबाजी के लिहाज से तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा है और पेसर्स ने टूर्नामेंट में 65% विकेट लिए
वेदर अपडेट 21 दिसंबर को दुबई का मौसम मैच के लिए अनुकूल रहने की उम्मीद है। इस दिन तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा, बारिश की संभावना नहीं है। नमी 61 फीसदी रहने का अनुमान है। हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि दिनभर धूप खिली रहेगी।
हालांकि, टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले से पहले दुबई का मौसम चिंता का कारण बना हुआ था, क्योंकि लगातार बारिश के चलते सेमीफाइनल मैच प्रभावित हुए। भारत और श्रीलंका के बीच पहला सेमीफाइनल 19 दिसंबर को बारिश के कारण 50 ओवर की बजाय 20-20 ओवर का करना पड़ा।
वहीं द सेवन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बारिश की वजह से 27-27 ओवर का रहा।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग- XI भारत- आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल।
पाकिस्तान- उस्मान खान, समीर मिन्हास, शाहजेब खान, साद बेग (विकेटकीपर), फरहान यूसुफ (कप्तान), फहम उल हक, मोहम्मद रियाजुल्लाह, मोहम्मद तैय्यब आरिफ, हारून अरशद, अली रजा और अब्दुल सुभान।
कब-कहां देखें मुकाबला? भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Sony LIV ऐप और FanCode पर उपलब्ध रहेगी। वहीं मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा आप दैनिक भास्कर एप पर भी इसे फॉलो कर सकते हैं।
[ad_2]
भारत नौवीं बार अंडर-19 एशिया कप जीतने उतरेगा: फाइनल में पाकिस्तान से भिड़ंत; वैभव सूर्यवंशी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

