in

भारत ने UN में टेररिस्तान कहा, पाकिस्तान नाराज हुआ: कहा- ये बेहद शर्मनाक; भारत खुद आतंकवाद को बढ़ावा देता है Today World News

भारत ने UN में टेररिस्तान कहा, पाकिस्तान नाराज हुआ:  कहा- ये बेहद शर्मनाक; भारत खुद आतंकवाद को बढ़ावा देता है Today World News

[ad_1]

न्यूयॉर्क6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान ने उसे टेररिस्तान कहने पर नाराजगी जताई है। दरअसल UN में भारत-पाकिस्तान के राजनयिक एक दूसरे को जवाब दे रहे थे। इस दौरान भारतीय राजनयिक रेन्ताला श्रीनिवास ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसे टेररिस्तान कहा।

इस पर पाकिस्तानी राजनयिक मोहम्मद राशिद ने कहा,

QuoteImage

यह बेहद अफसोसजनक है कि भारत इतना गिर गया है कि एक देश के नाम तक को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहा है। यह पूरे राष्ट्र का अपमान है।

QuoteImage

राशिद ने आरोप लगाया कि भारत खुद आतंकवाद को बढ़ावा देता है और उसकी खुफिया एजेंसियां पड़ोसी देशों को अस्थिर करने में शामिल हैं।

भारतीय राजनयिक रेन्ताला श्रीनिवास का पूरा बयान

जयशंकर के भाषण के लेकर शुरू हुई बहस

भारतीय और पाकिस्तानी राजनयिक के बीच बहस की शुरुआत जयशंकर के भाषण को लेकर हुई।

जयशंकर ने 27 सितंबर को UN में दिए अपने भाषण में पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा था कि भारत आजादी के बाद से ही आतंकवाद की चुनौती झेल रहा है। हमारे पड़ोसी देश को वैश्विक आतंकवाद का केंद्र माना जाता है।

इस पर PAK राजनयिक राशिद ने जवाब देते हुए कहा कि यह पाकिस्तान को बदनाम करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 90,000 से ज्यादा जानें गंवाई हैं, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना हुई है।

इस पर पलटवार करते हुए श्रीनिवास ने कहा,

QuoteImage

पाकिस्तान की पहचान खुद उसके कामों से होती है। दुनियाभर में फैले आतंकवाद में उसकी छाफ साफ दिखाई देती है। वह अपने पड़ोसियों ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए खतरा है। कोई भी तर्क या झूठ कभी भी टेररिस्तान के अपराधों को छुपा नहीं सकता

QuoteImage

श्रीनिवास के इस बयान पर राशिद ने कि भारत पाकिस्तान को ‘टेररिस्तान’ कहकर उसके नाम को तोड़-मरोड़ रहा है।

राशिद के इस बयान पर श्रीनिवास ने वॉक-आउट कर दिया और वे कुर्सी छोड़कर चले गए।

राशिद के इस बयान पर श्रीनिवास ने वॉक-आउट कर दिया और वे कुर्सी छोड़कर चले गए।

जयशंकर ने UN में पहलगाम हमले का जिक्र किया

जयशंकर ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा कि ये क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म का सबसे हालिया उदाहरण है। उन्होंने इसे क्रूर आतंकी हमला बताया।

जयशंकर ने कहा कि भारत ने आतंकवाद से अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार का इस्तेमाल किया है और आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा- आतंकी ढांचों का खत्म होना जरूरी है। आतंकियों से लड़ाई हमेशा से भारत की प्राथमिकता रही है।

उन्होंने बताया कि आतंक के अड्डे बड़े पैमाने पर काम कर रहे हैं, आतंकवादियों का खुलेआम गुणगान किया जाता है, आतंकवाद की फंडिंग को रोकी जानी चाहिए। जयशंकर ने अपने भाषण में इंडिया की जगह भारत शब्द का इस्तेमाल किया।

—————————-

जयशंकर के UN में भाषण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

UN में जयशंकर बोले- पाकिस्तान आतंक का सेंटर:बड़े आतंकी हमलों की जड़ें एक ही देश से जुड़ीं, आतंकी ढांचे का खात्मा जरूरी

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार रात UN महासभा (UNGA) को संबोधित किया। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की और पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि हमारा पड़ोसी आतंकवाद का सेंटर है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत ने UN में टेररिस्तान कहा, पाकिस्तान नाराज हुआ: कहा- ये बेहद शर्मनाक; भारत खुद आतंकवाद को बढ़ावा देता है

चंडीगढ़ सेक्टर 27 की रामलीला में मोबाइल की फ्लैश में हुई श्री राम-लक्ष्मण की आरती Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ सेक्टर 27 की रामलीला में मोबाइल की फ्लैश में हुई श्री राम-लक्ष्मण की आरती Chandigarh News Updates

जोमैटो का नया ‘हेल्दी मोड’ लॉन्च:  फाउंडर दीपिंदर गोयल बोले- अब खाना सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, सेहत के लिए भी Today Tech News

जोमैटो का नया ‘हेल्दी मोड’ लॉन्च: फाउंडर दीपिंदर गोयल बोले- अब खाना सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, सेहत के लिए भी Today Tech News