in

भारत ने बांग्लादेश के हाईकमिश्नर को तलब किया: बांग्लादेश ने बॉर्डर पर फेंसिंग को गैरकानूनी बताया था, कल भारतीय हाईकमिश्नर को तलब भी किया Today World News

भारत ने बांग्लादेश के हाईकमिश्नर को तलब किया:  बांग्लादेश ने बॉर्डर पर फेंसिंग को गैरकानूनी बताया था, कल भारतीय हाईकमिश्नर को तलब भी किया Today World News

[ad_1]

नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने बांग्लादेश के हाईकमिश्नर को तलब किया है। इससे पहले रविवार को बांग्लादेश ने भारतीय हाईकमिश्नर को तलब किया था। बांग्लादेशी विदेश मंत्रालय ने भारतीय हाईकमिश्नर प्रणय वर्मा को बुलाकर BSF की तरफ से की जा रही फेंसिंग (बाड़) को गैरकानूनी बताया था।

बांग्लादेश ने आरोप लगाया है कि भारत द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन करते हुए बॉर्डर पर पांच स्थानों पर फेंस लगाने की कोशिश कर रहा है। बांग्लादेश की सरकारी न्यूज एजेंसी BSS ने बताया कि भारतीय हाई कमीश्नर ने बांग्लादेश के विदेश सचिव जशीम उद्दीन के साथ करीब 45 इस मुद्दे पर बात की।

हालांकि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है। भारतीय हाई कमीश्नर ने बैठक के बाद कहा कि दोनों देशों में सिक्योरिटी के मुद्दे पर बाड़ लगाने की सहमति है। दोनों देशों के सुरक्षा बलों (BSF और BGB) ने इस मुद्दे पर बात भी की है।

तस्वीर भारतीय हाईकमिश्नर और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस की मुलाकात की है। (फाइल फोटो)

तस्वीर भारतीय हाईकमिश्नर और बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस की मुलाकात की है। (फाइल फोटो)

बांग्लादेश के गृहमंत्री ने फेंसिंग विरोध जताया

बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने रविवार को कहा था कि बांग्लादेश अपनी सीमा पर किसी को कोई जगह नहीं देगा। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर जीरो लाइन के भीतर 150 गज के भीतर डिफेंस से जुड़े किसी भी तरह के कामकाज की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जहांगीर आलम के मुताबिक बांग्लादेश और भारत के बीच हुए करार ‘बांग्लादेश-भारत संयुक्त सीमा निर्देश-1975’ के मुताबिक दोनों देशों की जीरो लाइन के 150 गज के भीतर रक्षा मामले से जुड़े किसी भी तरह के कार्य करने पर प्रतिबंध है। इसके लिए दोनों देशों की सहमति जरूरी है।

भारत और बांग्लादेश के बीच 4,156 किमी सीमा है। इसमें से 3271 किमी पर भारत ने बाड़ लगा दी है, लेकिन 885 किमी सीमा पर यह काम बाकी है।

खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं….

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत ने बांग्लादेश के हाईकमिश्नर को तलब किया: बांग्लादेश ने बॉर्डर पर फेंसिंग को गैरकानूनी बताया था, कल भारतीय हाईकमिश्नर को तलब भी किया

शरीर के इन अंगों पर अचानक हो गए मस्से? तो समझिए हो गई यह खतरनाक बीमारी Health Updates

शरीर के इन अंगों पर अचानक हो गए मस्से? तो समझिए हो गई यह खतरनाक बीमारी Health Updates

Hockey India League: Five-foreigners rule has put coaches through constant brainstorming Today Sports News

Hockey India League: Five-foreigners rule has put coaches through constant brainstorming Today Sports News