in

भारत ने पाकिस्तान के सैनिकों को किया ढेर, PAK Army ने खुद जारी किए अब तक ये 11 नाम Today World News

भारत ने पाकिस्तान के सैनिकों को किया ढेर, PAK Army ने खुद जारी किए अब तक ये 11 नाम Today World News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
भारत के हमलों में मारे में पाकिस्तानी सैनिक

Operation Sindoor: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पाकिस्तान में आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने भारतीय शहरों को टारगेट किया। भारत ने पाकिस्तान के हमलों के नाकाम करते हुए पलटवार किया। भारत की ओर से किए गए हमलों में पाकिस्तान के 11 एयरबेस में भारी तबाही हुई है। इतना ही नहीं इन हमलों में 40 से 45 पाकिस्तान जवान भी मारे गए। भारतीय सेना ने रविवार (11 मई 2025) को इस बारे में जानकारी भी दी थी। 

पाकिस्तानी सेना ने कबूला सच

भारत के हमले में पाकिस्तानी जवानों के मारे जाने पर पाकिस्तानी सेना ने चुप्पी साध रखी थी। लेकिन, अब हमेशा झूठ बोलने वाली पाकिस्तानी सेना ने भी कबूल कर लिया है कि उसके सैनिक भारत के हमलों में मारे गए हैं। पाकिस्तान की सेना ने अब तक 11 सैनिकों के नाम बताए हैं जो भारत के कहर का शिकार बने हैं।   

मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के नाम

  1. नायक अब्दुल रहमान
  2. लांस नायक दिलावर खान
  3. लांस नायक इकरामुल्ला
  4. नाइक वकार ख़ालिद
  5. सिपाही मुहम्मद अदील अकबर
  6. सिपाही निसार
  7. स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ
  8. मुख्य तकनीशियन औरंगजेब
  9. वरिष्ठ तकनीशियन नजीब
  10. कॉर्पोरल तकनीशियन फारूक
  11. वरिष्ठ तकनीशियन मुबाशिर

मरियम ने बेनकाब किया पाकिस्तान का झूठ

भारत के हमलों से घबराया हुआ पाकिस्तान लगातार झूठ बोल रहा है। हालात ये हैं कि पीएम शहबाज शरीफ अपने देश की बर्बादी पर जश्न मना रहे हैं, तो पाकिस्तान की आर्मी के दावे ही हवा हवाई हैं। ऐसे में पाकिस्तान की पोल उस वक्त खुल गई जब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज एक अस्पताल में घायल सैनिकों से मिलने पहुंच गईं। 

मारे गए 100 से ज्यादा आतंकी

इस बीच यहां यह भी बता दें कि, भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी थी। लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया था कि IC 814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद समेत 100 से अधिक आतंकवादियों को 7 मई को मार गिराया गया है। इस बीच यहां यह भी बता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी तरह से साफ कर दिया गया है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है यह सिर्फ स्थगित हुआ है।

यह भी पढ़ें:

बेनकाब हो गया पाकिस्तान, PAK Army ने जिसे बताया मासूम मौलाना वो निकला लश्कर का आतंकी

भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने मचाई तबाही, पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने खुद उगल दी सच्चाई

Latest World News



[ad_2]
भारत ने पाकिस्तान के सैनिकों को किया ढेर, PAK Army ने खुद जारी किए अब तक ये 11 नाम

Motilal Oswal, Raamdeo Agrawal buy 0 million Zepto shares; another 0 million round planned Business News & Hub

Motilal Oswal, Raamdeo Agrawal buy $100 million Zepto shares; another $250 million round planned Business News & Hub

आदमपुर एयरबेस पर सेना के जवानों से मिले PM मोदी, देखें VIDEO Politics & News

आदमपुर एयरबेस पर सेना के जवानों से मिले PM मोदी, देखें VIDEO Politics & News