in

भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किया एयरस्पेस, 23 मई तक के लिए ‘NOTAM’ जारी Politics & News

भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किया एयरस्पेस, 23 मई तक के लिए ‘NOTAM’ जारी Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए एयरस्पेस बंद किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर बड़ा एक्शन लिया है। भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है। नोटिस टू एयरमैन यानि NOTAM  जारी किया किया गया है। 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए NOTAM जारी किया गया है। इस दौरान पाकिस्तान रजिस्टर्ड कोई भी विमान या मिलिट्री एयरक्राफ्ट भारतीय एयरस्पेस में नहीं घुस सकता।

पाकिस्तानियों के लिए ‘NO ENTRY’  

LoC पार पाकिस्तान पर स्ट्राइक की तैयारी आर्मी, नेवी और एयरफोर्स कर रही है लेकिन LoC के इस पार स्ट्राइक शुरू हो चुकी है जो पाकिस्तानी 40-40 सालों से अवैध तरीके से हिंदुस्तान में रह रहे थे। यहां तक फर्जी तरीके से जम्मू-कश्मीर के वोटर तक बन गए थे उनकी पहचान करने में जम्मू-कश्मीर पुलिस लगी हुई है। सभी पाकिस्तानियों को एक-एक करके पाकिस्तान भेजा जा रहा है। पाकिस्तानियों के लिए भारत ने अपने रास्ते और अपने दरवाजे पूरी तरह से बंद कर दिए हैं। इंडियन बॉर्डर पर पाकिस्तानियों के लिए NO ENTRY का बोर्ड लगा दिया गया है।

‘हम भारत से युद्ध नहीं, डील करना चाहते हैं’

इस बीच, पाकिस्तान से भी एक बड़ी खबर सामने आई है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री ने फिर कहा है कि 36 घंटे में युद्ध कंफर्म है। इससे भी बड़ी बात पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने ये कही है कि ये खबर उन्हें बड़े पक्के सोर्स से मिली है और ये सोर्स गलत नहीं होगा। 36 घंटे में भारत हम पर अटैक कर सकता है। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम ने यह भी कहा कि हम भारत से युद्ध नहीं चाहते, भारत से हम डील करना चाहते हैं।

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने दिया बड़ा बयान

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत क्या करने वाला है, इसकी कल्पना मात्र से ही पाकिस्तान के पसीने छूटने लगे हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी बुधवार को कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव कम करने के लिए विभिन्न देशों की ओर से किये जा रहे प्रयासों के बावजूद समय गुजरने के साथ भारत के साथ संघर्ष की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं।

पाकिस्तान के रक्षामंत्री के अनुसार भारत हमला करने वाला है। आसिफ ने यह टिप्पणी संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए की, जहां उनसे देश की सुरक्षा स्थिति के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा, ‘‘समय गुजरने के साथ संघर्ष की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं, कम नहीं हो रही हैं। हालांकि कई देश इस स्थिति को टालने की कोशिश कर रहे हैं।’’ आसिफ ने पाकिस्तान पर किसी भी हमले की स्थिति में भारत को उचित जवाब देने की प्रतिबद्धता जताई, लेकिन पाकिस्तानी कार्रवाई का ब्योरा देने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें-

Pahalgam Terrorist Attack: कुवैत भी भारत के साथ, विदेश मंत्री जयशंकर को फोन कर दिखाई एकजुटता

पहलगाम आतंकी हमले पर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव से चिंतित हुआ सऊदी अरब, दी ये प्रतिक्रिया

Latest India News



[ad_2]
भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किया एयरस्पेस, 23 मई तक के लिए ‘NOTAM’ जारी

“भारत करने वाला है हमला”, डर से सहमे पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान Today World News

“भारत करने वाला है हमला”, डर से सहमे पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ का बयान Today World News

The whims and fancies of being a prodigy Today Sports News

The whims and fancies of being a prodigy Today Sports News