in

भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज, स्मृति मंधाना-ऋचा घोष चमकीं Today Sports News

भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज, स्मृति मंधाना-ऋचा घोष चमकीं Today Sports News

[ad_1]

IND W vs WI W 3rd T20I Highlights: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने 60 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में जीत दर्ज कर ली. भारत को जीत दिलाने में स्मृति मंधाना और ऋचा घोष की तूफानी पारियों में अहम योगदान दिया.

मुकाबले में कप्तानी कर रहीं स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 21 गेंदों में 3 चौके और छक्कों की मदद से 54 रन बनाए. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की.

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो उनके लिए गलत साबित हुआ. पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 217/4 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने सबसे बड़ी पारी खेली. बाकी ऋचा घोष ने अहम योगदान देते हुए 257.14 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 

रन चेज में फ्लॉप हुई वेस्टइंडीज

218 रनों के विशाल रन चेज के लिए मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से फ्लॉप दिखाई दी. टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी. रन चेज करते हुए वेस्टइंडीज ने पहला विकेट 20 रन के स्कोर पर कियाना जोसेफ के रूप में गंवाया. फिर टीम को दूसरा झटका 57 रन पर और तीसरा 62 रन के स्कोर पर लगा. फिर टीम ने 100 रन से पहले चौथा विकेट भी खो दिया. टीम को चौथा झटका 12वें ओवर में 96 रनों पर लगा. 

इसके बाद वेस्टइंडीज ने पांचवां विकेट 15वें ओवर में 129 रन पर गंवाया. यहां से वेस्टइंडीज ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए. टीम को छठा झटका 136 रन पर, सातवां 137 रन पर, आठवां 142 रन पर और 9वां विकेट 147 रन पर लगा. टीम 20 ओवर में 157/9 रन पर ऑलआउट हो गई. 

गेंदबाजी में टीम इंडिया ने किया कमाल

टीम इंडिया के लिए इस दौरान सबसे ज्यादा राधा यादव ने 4 विकेट झटके. इसके अलावा रेणुका सिंह ठाकुर, सजीवन सजना, तितास साधु और दीप्ति शर्मा ने 1-1 विकेट चटकाया.

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2025 से पहले चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने RCB पर लगाया बड़ा आरोप, सामने आया वीडियो

[ad_2]
भारत ने तीसरे टी20 में वेस्टइंडीज को हराकर जीती सीरीज, स्मृति मंधाना-ऋचा घोष चमकीं

iPhone के लिए Apple का बनाया यह प्लान हुआ फेल! कंपनी ने बंद किया प्रोजक्ट – India TV Hindi Today Tech News

iPhone के लिए Apple का बनाया यह प्लान हुआ फेल! कंपनी ने बंद किया प्रोजक्ट – India TV Hindi Today Tech News

संसद में धक्का-मुक्की की घटना पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, जारी किए ये सख्त निर्देश – India TV Hindi Politics & News

संसद में धक्का-मुक्की की घटना पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, जारी किए ये सख्त निर्देश – India TV Hindi Politics & News