in

भारत ने ट्रम्प के पूर्व सलाहकार को लॉबिस्ट बनाया: सरकार हर महीने ₹12 करोड़ फीस देगी; पाकिस्तान ने ट्रम्प के पूर्व बॉडीगार्ड को नियुक्त किया Today World News

भारत ने ट्रम्प के पूर्व सलाहकार को लॉबिस्ट बनाया:  सरकार हर महीने ₹12 करोड़ फीस देगी; पाकिस्तान ने ट्रम्प के पूर्व बॉडीगार्ड को नियुक्त किया Today World News

[ad_1]

वॉशिंगटन DC4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीनियर एडवाइजर जेसन मिलर को वॉशिंगटन में अपना लॉबिस्ट अपॉइन्ट किया है। वहीं पाकिस्तान ने ट्रम्प के पूर्व बॉडीगार्ड कीथ शिलर को अमेरिका में अपना प्रतिनिधि बनाया है।

लॉबिस्ट एक ऐसा इंसान होता है जो सरकारी नीतियों, कानूनों और फैसलों को प्रभावित करता है। यह किसी ग्रुप, बिजनेस और इंसान की तरफ से वकालत करता है। यह सरकारी फैसलों पर असर डालते के लिए डेटा, कम्युनिकेशन और पर्सनल संबंधों का इस्तेमाल करता है।

यह कदम तब उठाया गया जब हाल ही में 7 मई से 10 मई तक 4 दिन से संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान ने अपनी डिप्लोमैटिक कोशिशें तेज कर दी हैं।

मिलर ट्रम्प का दिमाग को बेहतर तरीके से जानते हैं

जेसन मिलर को भारत सरकार ने एक साल के लिए हर महीने की 1.50 लाख डॉलर (12 करोड़ रुपए) फीस पर अपॉइन्ट किया है। मिलर 2016 में ट्रम्प के प्रेसिडेंट कैंपेन में सीनियर कम्युनिकेशन एडवाइजर थे। उन्होंने ट्रम्प के मैसेज को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए मीडिया स्ट्रैटजी बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

मिलर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में भी ट्रम्प की टीम का हिस्सा थे। माना जाता है कि मिलर को ट्रम्प के दिमाग को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं।

उन्होंने जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है। मिलर ने कई रिपब्लिकन नेताओं और उम्मीदवारों के लिए काम किया, जिसमें कैंपेन स्ट्रैटजी और मीडिया मैनेजमेंट शामिल है।

मिलर का काम अमेरिकी सरकार और प्राइवेट सेक्टर के सामने भारत के हितों को प्रभावी ढंग से रखना है। मिलर को पॉलिटिकल स्ट्रैटजी और डिजॉस्टर मैनेजमेंट में एक्सपर्ट माना जाता है।

व्हाइट हाउस में ट्रम्प के साथ जेसन मिलर।

व्हाइट हाउस में ट्रम्प के साथ जेसन मिलर।

कीथ शिलर ट्रम्प के सबसे वफादार सहयोगी

कीथ शिलर लंबे वक्त तक डोनाल्ड ट्रम्प के बॉडीगार्ड और करीबी सहयोगी रहे हैं। वे अपनी वफादारी और चुप्पी के लिए मशहूर हैं। शिलर न्यूयॉर्क पुलिस में अधिकारी रह चुके हैं, उन्होंने बाद में ट्रम्प सरकार में भी खास भूमिका निभाई थी।

शिलर ने न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट (NYPD) में अपने करियर की शुरुआत की, जहां वे एक पुलिस अधिकारी थे। शिलर को 1999 में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की सिफारिश पर ट्रम्प की तत्कालीन पत्नी मार्ला मैपल्स का बॉडी गार्ड नियुक्त किया गया।

2002 में NYPD से रिटायर होने के बाद, शिलर ने ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन में फुल टाइम काम शुरू किया। ट्रम्प ने 2004 में उन्हें ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन का सिक्योरिटी डायरेक्टर नियुक्त किया। शिलर ट्रम्प के प्राइवेट बॉडीगार्ड थे और लगभग दो दशकों तक उनके साथ रहे।

2017 में, जब डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो शिलर को डिप्टी असिस्टेंट टू द प्रेसिडेंट और ओवल ऑफिस ऑपरेशन्स का डायरेक्टर नियुक्त किया गया।

2017 के आखिर में शिलर ने व्हाइट हाउस छोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तत्कालीन चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली ने उनकी राष्ट्रपति तक सीधी पहुंच को रोक दिया था, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

दिसंबर 2024 में शिलर ने जॉर्जेस सॉरेल (ट्रम्प ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व हेड ऑफ कम्पलाइनेंस) के साथ मिलकर जेवलिन एडवाइजर्स की स्थापना की। यह फर्म अब पाकिस्तान के लिए लॉबिंग कर रही है।

कीथ शिलर डोनाल्ड ट्रम्प के साथ।

कीथ शिलर डोनाल्ड ट्रम्प के साथ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
भारत ने ट्रम्प के पूर्व सलाहकार को लॉबिस्ट बनाया: सरकार हर महीने ₹12 करोड़ फीस देगी; पाकिस्तान ने ट्रम्प के पूर्व बॉडीगार्ड को नियुक्त किया

10 सेकंड के सीन से मचाया था बवाल, बॉलीवुड का सबसे विवादित शॉट देने वाली हसीना ने… Latest Entertainment News

10 सेकंड के सीन से मचाया था बवाल, बॉलीवुड का सबसे विवादित शॉट देने वाली हसीना ने… Latest Entertainment News

18% की ताबड़तोड़ तेजी के साथ बंद हुए शेयर, बाजार में इस IPO की हुई जबरदस्त लिस्टिंग Business News & Hub

18% की ताबड़तोड़ तेजी के साथ बंद हुए शेयर, बाजार में इस IPO की हुई जबरदस्त लिस्टिंग Business News & Hub