in

भारत ने चलाया ऑपरेशन ब्रह्मा, म्यांमार भिजवाया 31 टन सामान, तस्वीरें आईं सामने – India TV Hindi Today World News

भारत ने चलाया ऑपरेशन ब्रह्मा, म्यांमार भिजवाया 31 टन सामान, तस्वीरें आईं सामने – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : X/@INDIAINMYANMAR
भारत ने चलाया ऑपरेशन ब्रह्मा

भारत ने म्यांमार में आए भूकंप से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 31 टन और राहत सामग्री भेजी है। इसमें भारतीय सेना के ‘फील्ड अस्पताल’ के लिए जरूरी सामान भी शामिल है। यह सहायता ‘सी-17 ग्लोबमास्टर’ से भेजी गई। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विमान ने रविवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और कुछ तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘‘ ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत सी-17 विमान 31 टन मानवीय सहायता के साथ मांडले के लिए रवाना हुआ, जिसमें भारतीय सेना की फील्ड अस्पताल इकाई के लिए जरूरी सामान भी शामिल है।’’ 

भारत ने म्यांमार भेजी राहत सामग्री

पिछले सप्ताह म्यांमार में 7.7 तीव्रता का भूकंप आने से 3,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई। भारत ने भूकंप से हुई तबाही के बाद ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ नाम से राहत अभियान शुरू किया था। इस बीच, भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने बताया कि 405 टन चावल सहित 442 टन राहत सामग्री लेकर ‘आईएनएस घड़ियाल’ शनिवार सुबह यांगून पहुंच गया। उन्होंने कहा कि भारतीय राजदूत अभय ठाकुर ने राहत सामग्री यांगून क्षेत्र के मुख्यमंत्री यू सोई थीन को सौंपी। म्यांमार में स्थित भारतीय दूतावास ने इससे संबंधित तस्वीरों को भी शेयर किया है।

भारतीय दूतावास ने शेयर की तस्वीरें

म्यांमार में स्थित भारतीय दूतावास ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘म्यांमार में हमारे फील्ड अस्पताल की बहुत प्रशंसा की गई है, जहां अब तक 800 मरीज भर्ती हुए हैं। सीनियर जनरल मिन आंग हलिंग ने आज इसका दौरा किया। एक IAF C17 जरूरतमंद समुदायों के लिए भोजन और खाद्य सहायता लेकर आया, और एक सफल मिशन के बाद हमारी NDRF टीम को वापस ले गया।’

Latest World News



[ad_2]
भारत ने चलाया ऑपरेशन ब्रह्मा, म्यांमार भिजवाया 31 टन सामान, तस्वीरें आईं सामने – India TV Hindi

#
शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान:  टैरिफ, RBI रेट कट से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान: टैरिफ, RBI रेट कट से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल Business News & Hub

मनोज कुमार की श्रद्धांजलि सभा:  कई कलाकार एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे; राजकीय सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार Latest Entertainment News

मनोज कुमार की श्रद्धांजलि सभा: कई कलाकार एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे; राजकीय सम्मान के साथ हुआ था अंतिम संस्कार Latest Entertainment News