[ad_1]
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में पहला रन लेने के बाद हवा में यूं पंच मारा जैसे कोई जंग जीत ली हो। तकरीबन दो घंटे बाद रोहित शर्मा ने जब शतक पूरा किया तो यूं रिएक्ट किया कि जैसे यह कोई माइलस्टोन नहीं, बल्कि एक शुरुआत भर है। कोहली और रोहित के जश्न के इन तरीकों में बड़ा संदेश छिपा है। यही वजह रही कि भारत भले ही वनडे सीरीज हार गया लेकिन फैंस को इस बात की खुशी थी कि किंग और हिटमैन का रुतबा बरकरार है।
भारत ने शनिवार को सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। टीम इंडिया सीरीज के पहले दो मैच हार चुकी थी। इसलिए तीसरा वनडे डेड रबर जैसा हो गया था। इसके बावजूद भारतीय फैंस को इस मैच का वैसा ही इंतजार था जैसे यह कोई निर्णायक मुकाबला हो। वजह- टीम में किंग कोहली और हिटमैन रोहित की मौजूदगी।

ऑस्ट्रेलिया की पारी 236 पर सिमटी टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने वाली भारतीय टीम ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया की पारी 236 रन पर समेट दी। मेजबान टीम एक समय 1 विकेट पर 183 रन बना लिए थे। तब लग रहा था कि कंगारू 300 रन से पहले नहीं रुकने वाले। लेकिन भारत ने उसके आखिरी 7 विकेट महज 53 रन देकर झटक लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ मैट रेनशॉ (50) रन का आंकड़ा पार कर सके।
हर्षित राणा ने झटके 4 विकेट ऑस्ट्रेलिया को सस्ते में समेटने में सबसे बड़ी भूमिका उस गेंदबाज की रही, जिसे पिछले कुछ समय में सबसे अधिक ट्रोल किया गया है। ट्रोलर तो छोड़िए, पूर्व क्रिकेटर कृष्माचारी श्रीकांत से लेकर रविचंद्रन अश्विन तक हर्षित राणा को टीम में शामिल करने पर सवाल उठा चुके हैं। हर्षित ने सिडनी में 4 विकेट लेकर श्रीकांत और अश्विन को अपना जवाब दे दिया है।

रोहित ने 121 रन की पारी खेली हर्षित और बाकी गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया लेकिन मैच को अंजाम तक पहुंचाया रोहित और विराट ने। इन दोनों ने 168 रन की साझेदारी की और जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर लौटे। भारत ने 50 ओवर का मैच 39वें ओवर में ही जीत लिया। रोहित 121 रन बनाकर नाबाद लौटे तो कोहली के नाम 74 रन रहे।

रोहित का 50वां इंटरनेशनल शतक विराट और रोहित ने इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड अपने नाम किए। विराट वनडे में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक रन बनाने वाले बैटर बने तो रोहित ने 50 इंटरनेशनल शतक बनाने वाले बैटर्स के क्लब में एंट्री कर ली। रोहित ने सबसे अधिक 33 शतक वनडे फॉर्मेट में लगाए हैं।

विराट-रोहित ने बनाया पार्टनरशिप का रिकॉर्ड इन दोनों बैटर्स ने वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने के मामले में भी गिलक्रिस्ट-हेडन और दिलशान-संगकारा को पीछे छोड़ दिया। अब सिर्फ सचिन-गांगुली और संगकारा-जयवर्धने ही विराट-रोहित से आगे हैं। विराट-रोहित ने अब तक 101 वनडे मैच में 5479 रन की साझेदारी की है।

विराट-रोहित को खारिज करने वाले कर गए गलती यकीन मानिए विराट और रोहित को ये आंकड़े ज्यादा दिन याद रहने वाले नहीं हैं। भारत भले ही सीरीज हार गया लेकिन ये दोनों दिग्गजों ने अपना संदेश दे दिया है। संदेश साफ है कि दोनों आज भी मैच विनर हैं। दोनों का रुतबा कायम है। जो लोग उनके टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल मैचों को अलविदा कहने के बाद खारिज कर रहे हैं, वे गलती कर रहे हों।
गिलक्रिस्ट ने कहा-मास्टरक्लास बैटिंग मैच खत्म होने के ठीक बाद एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित और विराट दोनों से बात की। इस बातचीत की शुरुआत उन्होंने कुछ यूं की- मास्टरक्लास बैटिंग इन बोथ टर्म्स टेक्निक ऑर टैम्प्रामेंट। गिली ने कहा कि यह पारी युवाओं के लिए सबक है।
विराट बोले- 20 ओवर टिक गए तो मैच छीनना मुश्किल विराट पहले दो वनडे मैच में खाता नहीं खोल सके थे। रवि शास्त्री ने उन्हें इसकी याद दिलाई और कहा कि अब कैसा लग रहा है। विराट बोले, यह खेल आपको हमेशा सबक देता है। आज मेरे लिए थोड़ी आसानी रही क्योंकि क्रीज पर रोहित थे और वे लय में थे। हमने यह बात बहुत पहले समझ ली थी। दुनिया भी जानती है कि अगर ये दोनों (रोहित-विराट) 20 ओवर मैदान पर टिक गए तो इनसे मैच छीनना बहुत मुश्किल है।
रोहित ने कहा- थैंक्स ऑस्ट्रेलिया रोहित और विराट दोनों ने सिडनी के एससीजी ग्राउंड पर आए फैंस को शुक्रिया कहा। विराट ने कहा कि उन्हें यहां सपोर्ट की कभी कमी नहीं लगी। आप सबका शुक्रिया। रोहित ने भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि अब वे ऑस्ट्रेलिया में फिर से खेलेंगे या नहीं। उन्होंने थैंक्स ऑस्ट्रेलिया कहकर अपनी बात खत्म की और मैदान के अपने सबसे भरोसेमंद साथी विराट के साथ ड्रेसिंग रूम की ओर चल पड़े। दोनों को पता है कि यह तो बस एक पड़ाव है। अभी सफर लंबा है।
____________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
वनडे सीरीज में कैसा रहा हमारे सितारों का रिपोर्ट कार्ड:रोहित और हर्षित टॉपर, विराट मुश्किल से पास; गिल बैटिंग-कप्तानी दोनों में फेल

ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 1-2 से गंवा दी। शुरुआती 2 वनडे में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह हावी रहा, लेकिन आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत को जीत दिला दी। रोहित 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने, वहीं हर्षित राणा टॉप विकेट टेकर रहे। भास्कर स्पोर्ट्स डेस्क के मेंबर्स तीन मैचों के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय खिलाड़ियों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है। आप भी पढ़िए…पूरी खबर
[ad_2]
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा वनडे 9 विकेट से हराया: रोहित ने सेंचुरी और विराट ने फिफ्टी लगाकर दिया जवाब- अभी लंबा खेलना है

