in

भारत ने इंग्लैंड को दिया बड़ा झटका, चौथा टेस्ट ड्रा होने के बाद पूरी तरह बदली WTC रैंकिंग Today Sports News

भारत ने इंग्लैंड को दिया बड़ा झटका, चौथा टेस्ट ड्रा होने के बाद पूरी तरह बदली WTC रैंकिंग Today Sports News

[ad_1]

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ. भारत के लिए दूसरी पारी में 3 बल्लेबाजों (शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर) ने शतक जड़ा, जबकि केएल राहुल ने 90 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. हालांकि एक समय ऐसा था जब लगा था कि इंग्लैंड इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजों के संघर्ष ने इस टेस्ट को ड्रा कराया. देखें इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में कौन सी टीम किस पोजीशन पर है.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 358 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाकर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी. ये समय था जब कन्फर्म हो गया था कि अब भारत इस टेस्ट को जीत तो नहीं सकती लेकिन ड्रा करना भी बहुत मुश्किल हो सकता है. फिर भारत की दूसरी पारी में पहले ही ओवर में 2 बल्लेबाज (यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन) आउट हो गए. लेकिन इसके बाद इंग्लिश गेंदबाज विकेट को तरसते हुए नजर आए.

भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट ड्रा होने के बाद WTC अंक तालिका

भारत ने चौथे टेस्ट को ड्रा पर समाप्त कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. चौथे टेस्ट को जीतकर इंग्लैंड टॉप 2 में आ सकती थी लेकिन अब वह तीसरे नंबर पर ही है. इंग्लैंड के 4 मैचों में 2 जीत, 1 ड्रा और 1 हार के साथ 26 अंक हैं. भारतीय टीम भी पहले की तरह चौथे नंबर पर है. भारत के 4 मैचों में 1 जीत, 1 ड्रा और 2 हार के बाद 16 अंक हैं.

चौथा ड्रा होने के बाद भारत और इंग्लैंड को 4-4 अंक मिल गए हैं. बता दें कि टेस्ट में जीतने वाली टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में 12 अंक मिलते हैं, अगर टेस्ट टाई होता है तो 6-6 अंक मिलते हैं. और अगर टेस्ट ड्रा होता है तो 4-4 अंक मिलते हैं. लेकिन डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में टीमों की पोजीशन अंक से नहीं बल्कि जीत प्रतिशत से निर्धारित की जाती है.

WTC अंक तालिका 2025-27 (टॉप टीमें और जीत प्रतिशत)

  1. ऑस्ट्रेलिया- 100.00 
  2. श्रीलंका- 66.67
  3. इंग्लैंड- 54.17
  4. इंडिया- 33.33
  5. बांग्लादेश- 16.67
  6. वेस्टइंडीज- 00

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का आखिरी और 5वां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच ‘द ओवल’ में खेला जाएगा. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे हैं, अब टीम इंडिया इस सीरीज को जीत नहीं सकती लेकिन उसे सीरीज बचाने के लिए आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.

[ad_2]
भारत ने इंग्लैंड को दिया बड़ा झटका, चौथा टेस्ट ड्रा होने के बाद पूरी तरह बदली WTC रैंकिंग

Rupee rises 9 paise to 86.43 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub

Rupee rises 9 paise to 86.43 against U.S. dollar in early trade Business News & Hub

मैनचेस्टर टेस्ट- जडेजा और स्टोक्स के बीच तनातनी दिखी:  इंग्लिश कप्तान ने पहले इग्नोर किया, बाद में हाथ मिलाया; जडेजा ने ड्रॉ प्रपोजल ठुकराया था Today Sports News

मैनचेस्टर टेस्ट- जडेजा और स्टोक्स के बीच तनातनी दिखी: इंग्लिश कप्तान ने पहले इग्नोर किया, बाद में हाथ मिलाया; जडेजा ने ड्रॉ प्रपोजल ठुकराया था Today Sports News