in

भारत को मिला एक नया काउंटर ड्रोन सिस्टम ‘भार्गवास्त्र’, ओडिशा में हुआ सफल परीक्षण, जा Politics & News

भारत को मिला एक नया काउंटर ड्रोन सिस्टम ‘भार्गवास्त्र’, ओडिशा में हुआ सफल परीक्षण, जा Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
काउंटर ड्रोन सिस्टम ‘भार्गवस्त्र’

गोपालपुर (ओडिशा): पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा आतंकी ठिकानों पर हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइलों से हमले किए गए। भारतीय सेना ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान की ओर से करीब 400 ड्रोन से पश्चिमी सीमा पर हमला किया गया। भारत ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। वहीं आज भारत ने स्वदेशी एंटी ड्रोन सिस्टम ‘भार्गवास्त्र’ का सफल परीक्षण ओडिशा के गोपालपुर में  किया गया। SADL ने काउंटर ड्रोन सिस्टम ‘भार्गवास्त्र’ का सफल परीक्षण किया है जो एक साथ मल्टीपल ड्रोन पर प्रहार करने में सक्षम है।

सभी मानकों पर सफल रहा परीक्षण

इस काउंटर-ड्रोन सिस्टम में इस्तेमाल किए गए माइक्रो रॉकेटों का गोपालपुर के सीवर्ड फायरिंग रेंज में काफी परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान इसने सभी निर्धारित उद्देश्य पूरे कर लिए। आर्मी एयर डिफेंस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में 13 मई 2025 को गोपालपुर में रॉकेट के लिए तीन परीक्षण किए गए। एक-एक रॉकेट दागकर दो परीक्षण किए गए। एक परीक्षण 2 सेकंड के भीतर साल्वो मोड में दो रॉकेट दागकर किया गया। सभी चार रॉकेटों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया और बड़े पैमाने पर ड्रोन हमलों को कम करने में सफल रहा।

जानिए इसकी खासियत

  1. भारतीय डिफेंस कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) ने हार्ड किल मोड में कल लागता वाला एंटी ड्रोन सिस्टम भार्गवास्त्र को डिजाइन और विकसित किया है। 
  2. इसकी खासियत यह है कि भार्गवास्त्र ड्रोन के झुंडों को 6 किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी पर पता लगा सकता और उसके हमले को बेअसर कर सकता है। 
  3. अनमैन्ड एरियल व्हिकल के खतरों का यह बखूबी मुकाबला कर सकता है। 
  4. 2.5 किमी तक की दूरी पर आने वाले छोटे ड्रोन का पता लगाने और उन्हें खत्म करने की क्षमता से लैस
  5. भार्गवास्त्तर एक माइक्रो-मिसाइल आधारित डिफेंस सिस्टम है। इस भारत में ही विकसित किया गया है। इसे ड्रोन हमलों से निपटने के लिए डिजाइन किया गया है। 
  6. यह मल्टी काउंटर ड्रोन सिस्टम है, जिसमें रक्षा की पहली लेयर के तौर पर बिना निर्देशित माइक्रो रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है। यह 20 मीटर की घातक त्रिज्या वाले ड्रोन के झुंड को अपने प्रहार से बेअसर कर सकता है। 
  7. भार्गवास्त्र उन्नत C4I (कमांड, कंट्रोल, कम्यूनिकेशंस, कंप्यूटर और इंटेलिजेंस) की खासियत से युक्त एक परिष्कृत कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर से लैस है। 
  8. इस सिस्टम का रडार 6 से 10 किमी दूर के हवाई खतरों का मिनट भर में पता लगा सकता है और कुछ सेकेंड्स में बेअसर कर सकता है।

भार्गवास्त्र नाम कैसे पड़ा?

भार्गवास्त्र नाम भगवान परशुराम के अस्त्र से लिया गया है। परशुराम के अस्त्र का नाम भार्गव अस्त्र था यह बेहद शक्तिशाली हथियार था। भविष्य के युद्ध में ऐसे हथियार बेहद उपयोगी साबित होंगे। इसकी मारक क्षमता को देखते हुए भगवान परशुराम के अस्त्र पर इसका नाम रखा गया।

देश की सुरक्षा में मील का पत्थर

इसे समुद्र तल से 5 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों के साथ-साथ अलग-अलग इलाकों में तैनाती के लिए डिजाइन किया गया है। यह देश की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित हो सकता है। खासतौर से हाल के दिनों में जिस तरह से पाकिस्तान की ओर से भारत पर ड्रोन अटैक किए गए उससे एक मजबूत एंटी ड्रोन सिस्टम की बहुत जरूरत है।

 

 

 

Latest India News



[ad_2]
भारत को मिला एक नया काउंटर ड्रोन सिस्टम ‘भार्गवास्त्र’, ओडिशा में हुआ सफल परीक्षण, जा

ReNew Power to set up renewable energy complex in Andhra Pradesh’s Anantapur district Business News & Hub

ReNew Power to set up renewable energy complex in Andhra Pradesh’s Anantapur district Business News & Hub

सुप्रीम कोर्ट ने ISIS से संबंध रखने के आरोपी की जमानत रद्द करने से किया इनकार Politics & News

सुप्रीम कोर्ट ने ISIS से संबंध रखने के आरोपी की जमानत रद्द करने से किया इनकार Politics & News