[ad_1]
Glenn Phillips On India’s Dubai advantage: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. पाकिस्तान तकरीबन 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट्स की मेजबानी कर रहा है. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई. भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेल रही है. दरअसल, भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद से टीम इंडिया पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स ने क्या कहा?
पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन और माइकल अथर्टन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत अपने मैच महज दुबई में खेल रहा है. इस बात का फायदा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को मिल रहा है. बहरहाल, अब न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ग्लेन फिलिप्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. ग्लेन फिलिप्स ने बताया कि भारत को फायदा मिलने की बात को कैसे देखते हैं? दरअसल, इस बात को ग्लेन फिलिप्स तवज्जो नहीं देते हैं. ग्लेन फिलिप्स ने मैच से पहले कहा कि इस तरह की बातों पर हमारा फोकस नहीं है. हम किसी तरह का बहाना नहीं बनाना चाहते. आपको हालात के मुताबिक खुद को ढ़ालना होगा. हम इस तरह की बातों पर शिकायत नहीं करेंगे.
‘भारत के खिलाफ हमारी रणनीति तैयार है’

इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भारत के खिलाफ मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी. ग्लेन फिलिप्स ने कहा कि हमारी मैच की रणनीति तैयार है. हम भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देंगे. कीवी ऑलराउंडर ने कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं कि भारत बहुत मजबूत टीम है. बताते चलें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. आज दोनों टीमें अपना आखिरी लीग स्टेज मैच खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: क्या न्यूजीलैंड को हरा पाएगा भारत? जानें कैसा रहा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
[ad_2]
भारत को दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है? जानें कीवी ऑलराउंडर ने क्या कहा