in

भारत के 5 ‘लेफ्टी’ बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास, पहली बार किया ये बड़ा कारनामा Today Sports News

भारत के 5 ‘लेफ्टी’ बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास, पहली बार किया ये बड़ा कारनामा Today Sports News

[ad_1]

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने ऐसा कारनामा कर दिखाया, जो इससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल, इन पांचों ‘लेफ्टी’ बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट में अर्धशतक या उससे ऊपर की पारियां खेलकर नया रिकॉर्ड बना डाला.

इस ऐतिहासिक टेस्ट के पहले दिन भारत पहली पारी में 311 रन से पीछे चल रहा था. भारतीय टीम संकट की स्थिति में थी और हार की कगार पर थी, लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने पहले संयम और फिर आक्रमण दिखाकर न सिर्फ मैच बचाया, बल्कि इंग्लैंड को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.

पहली पारी में तीन ‘लेफ्टी’ बैटर चमके

यशस्वी जायसवाल ने 107 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रनों का योगदान दिया.

साई सुदर्शन ने 151 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 61 रनों की ठोस पारी खेली.

ऋषभ पंत ने टूटे अंगूठे के बावजूद 75 गेंदों में 54 रनों की जुझारू पारी खेली.

दूसरी पारी में दो शतकवीर ‘लेफ्टी’ चमके

रवींद्र जडेजा ने 185 गेंदों में नाबाद 107 रन बनाए.

वॉशिंगटन सुंदर ने 206 गेंदों में नाबाद 101 रन की शानदार पारी खेली.

इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी निभाई और मैच को ड्रॉ तक पहुंचाया. भारत ने चौथे और पांचवें दिन लगातार बल्लेबाजी की और अंतिम दिन तीनों सेशन खेले.

टीम इंडिया की वापसी की कहानी

भारत की वापसी की नींव रखी थी कप्तान शुभमन गिल (103 रन, 238 गेंद) और के एल राहुल (90 रन, 230 गेंद) की तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की मजबूत साझेदारी ने, लेकिन कहानी को अंजाम तक पहुंचाया जडेजा और सुंदर की जोड़ी ने. इन दोनों के शतक ने इंग्लैंड की जीत की आखिरी उम्मीदें भी खत्म कर दी थी.

इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ

भारतीय टेस्ट इतिहास में ये पहला मौका है जब एक ही टेस्ट मैच में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने अर्धशतक या उससे ज्यादा स्कोर किया हो.

अब भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है, लेकिन पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से शुरू होना है और उसमें भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका होगा.

[ad_2]
भारत के 5 ‘लेफ्टी’ बल्लेबाजों ने मैनचेस्टर में रचा इतिहास, पहली बार किया ये बड़ा कारनामा

Gurugram News: बांग्लादेशियों को झुग्गी और कमरे देने वालों की हो रही जांच  Latest Haryana News

Gurugram News: बांग्लादेशियों को झुग्गी और कमरे देने वालों की हो रही जांच Latest Haryana News

Gurugram News: कटे होंठ या तालु में दरार की समस्या वैज्ञानिक कारणों से जुड़ी, मिथ पर न जाएं  Latest Haryana News

Gurugram News: कटे होंठ या तालु में दरार की समस्या वैज्ञानिक कारणों से जुड़ी, मिथ पर न जाएं Latest Haryana News