[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Vidit Gujrathi; Fide Chess World Cup 2025 Result Updates; Vidit Gujrathi Vs Sam Shankland
भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती रविवार को चेस वर्ल्ड कप के तीसरे दौर के टाई-ब्रेक गेम के दूसरे सेट में अमेरिका के सैम शैंकलैंड से 2.5-3.5 से हारकर बाहर हो गए।
भारत के एक अन्य खिलाड़ी एसएल नारायणन को भी टाई-ब्रेक गेम के पहले सेट में चीन के यांगयी यू से हार का सामना करना पड़ा।
वी कार्तिक ने रोमानिया के डेक बोगदान-डैनियल को 1.5-0.5 से हराकर अपना सफर जारी रखा। वे चौथे दौर में पहुंच गए हैं। कार्तिक अब प्री-क्वार्टर फाइनल से सिर्फ एक जीत दूर हैं।
विदित पहले तीन राउंड से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय विदित गुजराती इस टूर्नामेंट के शुरुआती तीन राउंड से बाहर होने वाले भारत के तीसरे बड़े खिलाड़ी हैं। उनसे पहले वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश और अरविंद चितांबरम भी बाहर हो चुके हैं। गुकेश को जर्मनी के फ्रेडरिक स्वाने ने हराया था, जबकि चितांबरम को कार्तिक ने दूसरे दौर में मात दी।

विदित से पहले वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश बाहर हुए थे।
अर्जुन, प्रज्ञानानंदा, हरिकृष्णा और प्रणव पहले ही चौथे राउंड में पहुंचे भारत के चार खिलाड़ियों ने चौथे राउंड में प्रवेश कर लिया है। इनमें अर्जुन एरिगैसी, आर प्रज्ञानानंदा, पी हरिकृष्णा और वर्ल्ड जूनियर चैंपियन वी प्रणव के नाम शामिल हैं।
टॉप-3 प्लेयर को मिलेगा कैंडिडेट्स का टिकट इस टूर्नामेंट के टॉप-3 खिलाड़ियों को फीडे कैंडिडेट्स का टिकट मिलेगा। जोकि अगले साल होगा। हालांकि इसकी तारीख और जगह की घोषणा नहीं हुई है।
————————————–
चेस वर्ल्ड कप की यह खबर भी पढ़िए…
भारत के डी गुकेश FIDE चेस वर्ल्ड कप से बाहर; 2 साल बाद घर में खेल रहे थे

वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश गोवा में चल रहे फीडे चेस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। वे पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के बाद पहली बार घरेलू दर्शकों के सामने खेल रहे थे। 19 साल के गुकेश जर्मनी के ग्रैंड मास्टर फ्रेडरिक स्वान ने 0.5-1.5 से हराया। मैच हारने के बाद गुकेश ने स्वान से हाथ मिलाया और उठकर चले गए। पढ़ें पूरी खबर
[ad_2]
भारत के विदित गुजराती चेस वर्ल्ड कप से बाहर: तीसरे राउंड में अमेरिकी प्लेयर ने हराया; एक दिन पहले गुकेश बाहर हुए थे

