[ad_1]
Jos Buttler On IND vs ENG: गुरूवार को भारत और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें नागपुर में आमने-सामने होंगी. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज बेहद अहम है. लिहाजा, दोनों टीमें अपनी-अपनी तैयारियों को दुरूस्त करना चाहेंगी. बहरहाल, इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि इस सीरीज का चैंपियंस ट्रॉफी पर कितना असर होगा. जोस बटलर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज हमारे लिए बेहतरीन अवसर है.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने क्या-क्या कहा?
जोस बटलर ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी पर हमारी नजर है, लेकिन उससे पहले भारत के खिलाफ हम वनडे सीरीज में खेलेंगे. यह हमारे लिए अच्छी तैयारी का अवसर है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, जोस बटलर ने कहा कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी दोनों में अनुभवी बल्लेबाज जो रूट की भूमिका अहम होनी वाली है. इससे पहले भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में अंग्रेजों को हार का सामना करना पड़ा था. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 4-1 से हराया था.
जोस बटलर ने कहा कि जो रूट क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों मे एक हैं. उन्होंने सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह लंबे समय से इंग्लैंड की वनडे टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. बहरहाल, वनडे क्रिकेट में खेलने का व्यापक अनुभव है जिसका हमारी टीम में कम अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को भी फायदा मिलेगा. साथ ही अंग्रेज कप्तान ने कहा कि उम्मीद है वह आगामी मैचों में टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढ़ें-
Watch: पंजाब किंग्स ने दिलचस्प अंदाज में किया अर्शदीप सिंह को बर्थडे विश; देखें किसने क्या कहा?
[ad_2]
‘भारत के लिए खिलाफ सीरीज हमारे लिए…’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जोस बटलर का बड़ा बयान