[ad_1]
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के चलते भारत के पास वैश्विक स्तर पर अपना निर्यात बढ़ाने का सुनहरा अवसर है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करते हुए लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने का प्रयास कर रही है, ताकि भारत निर्यात बाजार में चीन जैसे देशों को कड़ी टक्कर दे सके।
निर्यात बढ़ाने का अच्छा मौका
इंदौर के पास पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में लगभग 1,200 करोड़ रुपये की मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क परियोजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, “आज दुनिया में जो कुछ हो रहा है, वह आप जानते हैं। अब अमेरिका ने जिस तरह के टैरिफ लगाए हैं, उससे आने वाले समय में दुनियाभर के देशों में अपना निर्यात बढ़ाने के हमारे सामने कई अवसर भी हैं।”
लॉजिस्टिक्स लागत कम करने की जरूरत
उन्होंने भारत में 14-16 प्रतिशत की उच्च लॉजिस्टिक्स लागत की तुलना चीन (8 प्रतिशत) और अमेरिका व यूरोपीय देशों (12 प्रतिशत) से करते हुए कहा कि इस अधिक लागत के कारण भारत निर्यात के क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी नहीं बन पाता है। उन्होंने बताया कि लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने के लिए देशभर में लॉजिस्टिक्स पार्क और मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
255 एकड़ में बन रहा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क
गडकरी ने पीथमपुर में 255 एकड़ में बन रहे मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के पहले चरण का काम डेढ़ से दो साल में पूरा होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि यह पार्क पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ क्षेत्र में आयात-निर्यात को बढ़ावा देगा, लॉजिस्टिक्स लागत घटाएगा और आर्थिक विकास में सहायक होगा। उन्होंने यह भी बताया कि देश के 40 प्रतिशत जैविक उत्पादन मध्य प्रदेश में होता है, जिसमें से 75 प्रतिशत हिस्सा अकेले मालवा-निमाड़ क्षेत्र का है। केंद्रीय मंत्री ने पीथमपुर के मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क में ‘रेलवे साइडिंग’ के काम की आधारशिला भी रखी। इस परियोजना के तहत पार्क को लगभग सात किलोमीटर दूर स्थित सागौर रेलवे स्टेशन से रेलवे लाइन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन से मालवा-निमाड़ क्षेत्र के किसानों की उपज कम लागत और समय में मुंबई के जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह और गुजरात के कांडला और मुंद्रा बंदरगाहों तक पहुंच सकेगी।
“मुंबई का समुद्र पीथमपुर आ जाएगा”
गडकरी ने यह भी बताया कि सरकार से आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करके ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि पीथमपुर के मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क में ही कंटेनरों की पूरी जांच हो जाए और उन्हें रेलवे लाइन के माध्यम से सीधे बंदरगाहों तक पहुंचाकर जहाजों में लोड किया जा सके। उन्होंने कहा, “यह एक तरह से ऐसी बात है कि मुंबई का समुद्र पीथमपुर आ जाएगा।” उन्होंने मध्य प्रदेश में नर्मदा और अन्य बड़ी नदियों पर जलमार्ग विकसित करके माल परिवहन की संभावनाओं को भी रेखांकित किया, जिससे राज्य की आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी।

[ad_2]
भारत के पास वैश्विक स्तर पर एक्सपोर्ट बढ़ाने का है सुनहरा मौका – India TV Hindi