in

भारत के जसप्रीत बुमराह या ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, कौन है बेहतर गेंदबाज? Today Sports News

भारत के जसप्रीत बुमराह या ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, कौन है बेहतर गेंदबाज? Today Sports News

[ad_1]

Bumrah vs Starc: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलिया के घातक बॉलर मिचेल स्टार्क इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं. दोनों ही अपने-अपने देश के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. स्टार्क ने हाल ही में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था. वहीं बुमराह ने अब तक भारत के लिए 47 टेस्ट मैच खेले हैं. आइए जानते हैं कि 47 टेस्ट मैच के बाद बुमराह और स्टार्क में से किसका रिकॉर्ड बेहतर रहा है.

47 टेस्ट के बाद किसका रिकॉर्ड बेहतर, स्टार्क या बुमराह?

स्टार्क ने 47 टेस्ट के बाद लगभग 29 की औसत से 196 विकेट झटके थे. इस दौरान स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 मैचों में 51 विकेट लिए थे. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्टार्क ने सात मैचों में 34 विकेट लिए थे जबकि श्रीलंका के खिलाफ भी स्टार्क ने 34 विकेट हासिल किए थे. स्टार्क ने भारत के खिलाफ 9 मैचों में 28 विकेट चटकाए थे.

बात करें बुमराह की तो उनका 47 टेस्ट मैचों के बाद रिकॉर्ड शानदार रहा है. बुमराह ने 19.48 की औसत से 217 विकेट झटके हैं. इस दौरान बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 मैचों में 17.15 की औसत से 64 विकेट लिए हैं. वहीं इंग्लेंड के खिलाफ बुमराह ने 16 टेस्ट मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह ने 8 मैचों में 38 विकेट निकाले हैं.

47 टेस्ट के बाद किसने लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

स्टार्क ने 47 टेस्ट मैच के बाद 9 बार पांच विकेट हॉल लिया था. इन 9 पांच विकेट हॉल में से चार श्रीलंका, तीन इंग्लैंड और दो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आए थे.

वहीं बुमराह ने 47 टेस्ट मैचों के बाद 15 बार पांच विकेट हॉल पूरा किया है. इन 15 बार पांच विकेट हॉल में से पांच इंग्लैंड, चार ऑस्ट्रेलिया, तीन साउथ अफ्रीका, दो वेस्टइंडीज और एक श्रीलंका के खिलाफ हासिल किए हैं.

स्टार्क का ओवरऑल रिकॉर्ड

स्टार्क ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 100 टेस्ट मैच खेल लिए हैं. इस दौरान स्टार्क ने 27.02 की औसत से 402 विकेट झटके हैं. स्टार्क ने 16 बार पांच विकेट हॉल पूरा किया है.

यह भी पढ़ें- चौथा टेस्ट खेलेंगे जसप्रीत बुमराह! मैनचेस्टर मुकाबले के पहले से हो गया सब क्लीयर

[ad_2]
भारत के जसप्रीत बुमराह या ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, कौन है बेहतर गेंदबाज?

बच्चों को भूलकर भी न खिलाएं ये 5 चीजें, घेर लेंगी इतनी सारी बीमारियां Health Updates

बच्चों को भूलकर भी न खिलाएं ये 5 चीजें, घेर लेंगी इतनी सारी बीमारियां Health Updates

Visakhapatnam, Ranchi, Vijayawada, Nashik and Raipur emerge as career hubs in LinkedIn study  Business News & Hub

Visakhapatnam, Ranchi, Vijayawada, Nashik and Raipur emerge as career hubs in LinkedIn study Business News & Hub