in

भारत के चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने पर क्या बोले सीएम योगी, रेखा गुप्ता और नीतीश कुमार? – India TV Hindi Politics & News

भारत के चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने पर क्या बोले सीएम योगी, रेखा गुप्ता और नीतीश कुमार? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
भारत ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीती

भारत ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीत दर्ज कर ली है। यह भारत का लगातार दूसरा आईसीसी खिताब है। फाइनल में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 49 ओवर तक छह विकेट पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की है। भारत ने न्यूजीलैंड से 25 साल पुराना बदला लिया है। भारत की इस जीत पर कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बड़े नेता बधाई दे रहे हैं।

#

सीएम योगी ने जीत को बताया ऐतिहासिक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की जीत को ऐतिहासिक बताया है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ऐतिहासिक विजय… चैंपियंस का अभिनंदन! देश वासियों को हार्दिक बधाई! चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर विजय के रंगों से त्योहारों की बेला को और अधिक रंगमय, उल्लासमय बनाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी पर देश को गर्व है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत मंगलकामनाएं।’

गर्व से कहो, हम भारतीय- रेखा गुप्ता

न्यूजीलैंड से भारत की जीत पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, ‘एक बार फिर साबित कर दिया चैंपियन हैं। भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हार्दिक बधाई। आपकी मेहनत, जुनून और जज्बे ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। गर्व से कहो, हम भारतीय हैं।’

भारत की जीत से पूरा देश गौरवान्वित- नीतीश कुमार

आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में भारत की जीत पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी है। सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। इस जीत पर पूरा देश हर्षित और गौरवान्वित है।’

#

तेलंगाना के सीएम ने दी बधाई

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई दी है। दुबई में आयोजित रोमांचक फाइनल मैच में न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया के शानदार प्रदर्शन से मुख्यमंत्री बहुत खुश हैं। टीम इंडिया ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके विश्व विजेता के रूप में देश की क्षमता का प्रदर्शन किया। सीएम रेड्डी ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है।

शानदार जीत, बॉयज- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भारत की जीत पर बधाई दी है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ शानदार जीत, बॉयज! आप में से हर एक ने एक अरब दिलों को गर्व से भर दिया है। टीम इंडिया का आईसीसी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन रहा है, जिसमें शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन भी रहा है। ट्रॉफी को जीतना वाकई प्रेरणादायक रहा है।


बधाई हो, चैंपियंस!’

रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी

बता दें कि रविवार को खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने 76 रन,  श्रेयस अय्यर ने 48 रन और शुभमन गिल ने 31 रन रन बनाएं हैं। अक्षर पटेल ने 29 रन का योगदान दिया। केएल राहुल ने नाबाद 34 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद नौ रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63 रन) और माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53 रन) के अर्धशतकों की बदौलत सात विकेट पर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। 

Latest India News



[ad_2]
भारत के चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने पर क्या बोले सीएम योगी, रेखा गुप्ता और नीतीश कुमार? – India TV Hindi

सोनू सूद से अथिया शेट्टी तक, भारत की जीत पर झूमे सितारे – India TV Hindi Latest Entertainment News

सोनू सूद से अथिया शेट्टी तक, भारत की जीत पर झूमे सितारे – India TV Hindi Latest Entertainment News

कश्मीर से मुंबई तक, देखें भारतीय फैंस ने कैसे मनाया चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न – India TV Hindi Politics & News

कश्मीर से मुंबई तक, देखें भारतीय फैंस ने कैसे मनाया चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न – India TV Hindi Politics & News