[ad_1]
India vs England 2nd T20 Chennai: इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने उसे कोलकाता में 7 विकेट से हराया था. अब सीरीज का दूसरा मैच चेन्नई में शनिवार को खेला जाएगा. इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. इंग्लैंड ने गस एटकिंसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. उनकी जगह एक ऑलराउंडर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है.
इंग्लैंड को पहले टी20 में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था. टीम पहले बैटिंग करते हुए 132 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. इसके जवाब में भारत ने 12.5 ओवरों में मैच जीत लिया था. इंग्लैंड के गस एटकिंसन इस मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने महज 2 ओवरों में 38 रन लुटा दिए थे. एटकिंसन की इकॉनमी 19 रही थी. अब वे चेन्नई टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं.
इंग्लैंड ने ऑलराउंडर खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में दी जगह –
इंग्लैंड ने एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स को मौका दिया है. उनका अब तक अच्छा रिकॉर्ड रहा है. कार्स ने इंग्लैंड के लिए 4 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 6 विकेट झटके हैं. हालांकि इस दौरान बैटिंग का मौका नहीं मिला. वे इंग्लैंड के लिए 19 वनडे मैच खेल चुके हैं. इसमें 23 विकेट झटके हैं. कार्स ने 78 घरेलू मैच भी खेले हैं. इस दौरान 44 विकेट झटके हैं.
टीम इंडिया भी बदल सकती है प्लेइंग इलेवन –
भारत ने पहला टी20 मैच जीत लिया था. हालांकि इसके बावजूद उसकी प्लेइंग इलेवन में बदलवा हो सकता है. भारतीय टीम मोहम्मद शमी को मौका दे सकती है. अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली तो रवि बिश्नोई को ब्रेक दिया जा सकता है.
🚨 Team news for tomorrow’s second T20I v India
🔁 Brydon Carse comes in for Gus Atkinson
🆕 Jamie Smith has also been added to the 12 player squad pic.twitter.com/Fr4Hju00qs
— England Cricket (@englandcricket) January 24, 2025
यह भी पढ़ें : फ्लॉप हुए रोहित-रहाणे तो शार्दुल ने संभाला मोर्चा, मुंबई के लिए जड़ा दमदार शतक, बन गया रिकॉर्ड
[ad_2]
भारत के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड ने बदली प्लेइंग 11, घातक खिलाड़ी की एंट्री