[ad_1]
India vs Pakistan Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस भिड़ंत को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस तो दिलचस्पी दिखा ही रहे हैं, साथ-साथ खिलाड़ी भी इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर उत्साह से भरे हैं. अब पाक टीम के ऑलराउंडर खुशदिल शाह ने माना है कि टीम इंडिया काफी मजबूत है, लेकिन उन्होंने भरोसा भी दिखाया है कि 23 फरवरी के महामुकाबले में परचम लहरा सकते हैं.
भारत बहुत मजबूत…
एक मीडिया इंटरव्यू में खुशदिल शाह ने कहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी खुद में विश्वास रखें तो आसानी से टीम इंडिया को हरा सकते हैं. उन्होंने कहा, “भारत की टीम अच्छी और मजबूत है, लेकिन हर एक टीम को हराया जा सकता है, उसी तरह भारत को भी हराया जाना संभव है. हम अगर पूरे जोश से खेलते हैं तो भारत को हरा पाएंगे. हम अगर खुद पर विश्वास रखेंगे तो जरूर मैच का परिणाम अपने पक्ष में ला पाएंगे.”
पाकिस्तान तो चैंपियंस ट्रॉफी का जीत के साथ आगाज नहीं कर पाया, लेकिन खुशदिल शाह ने व्यक्तिगत तौर पर टूर्नामेंट की बढ़िया शुरुआत की थी. खुशदिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 69 रनों की तूफानी पारी खेल पाक टीम की हार के अंतर को बहुत कम कर दिया था.
पाकिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रनों से हार मिली थी. वहीं ग्रुप ए के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया था. नेट रन-रेट के मामले में पाकिस्तान, बांग्लादेश से भी पीछे है. अब अगर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जाना है तो उसे हर हाल में अगले दोनों मैच जीतने होंगे. 23 फरवरी को भारत के खिलाफ हारते ही पाक टीम का चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा.
यह भी पढ़ें:
[ad_2]
भारत के खिलाफ मैच से पहले बौखलाई पाकिस्तान टीम! खुशदिल शाह ने माना भारत का लोहा