[ad_1]
भारत के खिलाफ मैच में मैट हेनरी गेंदबाजी करते हुए
Matt Henry Wickets Against India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमें सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। अब दोनों टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 250 रनों का टारगेट दिया। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय बल्लेबाजों के परेशानी का सबब बने रहे। उन्होंने पांच विकेट लेकर बड़ा कमाल किया।
8 ओवर में हासिल किए पांच विकेट
भारत के खिलाफ मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन देकर कुल 5 विकेट हासिल किए। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब भारतीय टीम के खिलाफ किसी बॉलर ने पांच विकेट हासिल किए हों। इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया का कोई भी बॉलर भारत के खिलाफ पांच विकेट हासिल नहीं कर पाया था।
मैट हेनरी ने पारी की शुरुआत में ही शुभमन गिल का विकेट हासिल किया था। तब वह सिर्फ 2 रन बना पाए थे। इसके बाद उन्होंने विराट कोहली को भी पवेलियन की राह दिखाई थी। आखिरी ओवर्स में उन्होंने हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के विकेट हासिल किए। उन्होंने टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर को ध्वस्त करने में अहम भूमिका निभाई। उनके आगे भारतीय बल्लेबाजों को स्ट्रोक खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
वनडे क्रिकेट में ले चुके 150 से ज्यादा विकेट
मैट हेनरी ने न्यूजीलैंड के लिए साल 2014 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने अभी तक 90 वनडे मैचों में कुल 163 विकेट हासिल किए हैं। वह वनडे में अभी तक तीन बार पांच विकेट हॉल ले चुके हैं। वनडे के अलावा टेस्ट में उनके नाम 120 विकेट और T20I में 27 विकेट दर्ज हैं।
श्रेयस अय्यर ने लगाया अर्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। जब रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल बड़ी पारियां नहीं खेल पाए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने कुछ देर विकेट पर टिकने की कोशिश की। पटेल ने 42 रन बनाए। अय्यर ने 98 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। अंत में हार्दिक पांड्या ने तेजी के साथ रन बनाए और 45 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 249 रन बना सकी।
[ad_2]
भारत के खिलाफ पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में हुआ ऐसा, इस बॉलर ने पांच लेकर रचा ऐतिहासिक कीर्तिमान – India TV Hindi

