in

भारत के उन खिलाड़ियों की प्लेइंग-11, जिन्हें एशिया कप टीम में नहीं मिली जगह; हैरान कर देंगे नाम Today Sports News

भारत के उन खिलाड़ियों की प्लेइंग-11, जिन्हें एशिया कप टीम में नहीं मिली जगह; हैरान कर देंगे नाम Today Sports News

[ad_1]

2025 एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान मंगलवार को हो गया. इस टीम में बहुत सारे स्टार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला. जिसमें यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे प्लेयर्स का नाम शामिल है. इस दौरान आइए नजर डालते हैं, भारत की उन खिलाड़ियों की प्लेइंग-11 पर जिन्हें, एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिला है.

जायसवाल-सुदर्शन ओपनिंग, अय्यर होंगे कप्तान

इस टीम में जायसवाल और साई सुदर्शन ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. वहीं तीन नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाजी कर सकते हैं. जबकि चार नंबर पर श्रेयस अय्यर आ सकते हैं. अय्यर ही टीम की कमान संभालेंगे. आईपीएल में वो अपनी टीम को फाइनल तक लेकर गए थे.

पांड्या-पराग होंगे टीम के ऑलराउंडर्स

क्रुणाल पांड्या और रियान पराग इस टीम के दो ऑलराउंडर्स होंगे. पांड्या ने आरसीबी के लिए खेलते हुए ठीक-ठाक बल्लेबाजी की थी. साथ ही उन्होंने 17 विकेट चटकाए थे. वहीं पराग ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 393 रन बनाए थे और तीन विकेट झटके थे.

साई किशोर और दिग्वेश राठी होंगे मुख्य स्पिनर्स

बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज साई किशोर और लेग स्पिनर दिग्वेश राठी इस टीम के दो मुख्य स्पिनर्स होंगे. दोनों का प्रदर्शन आईपीएल में शानदार रहा था.

प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज संभालेंगे गेंदबाजी की कमान

तेज गेंदबाजी की कमान आईपीएल 2025 के पर्पल कैप विनर प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज संभालेंगे. सिराज ने टूर्नामेंट में 16 विकेट लिए थे. वहीं तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हर्षल पटेल शामिल होंगे.

ऐसी होगी एशिया कप में शामिल न होने वाले खिलाड़ियों की प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, क्रुणाल पांड्या, साई किशोर, दिग्वेश राठी, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल.

2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.

यह भी पढ़ें- ‘भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीतने की कोई उम्मीद नहीं,’ एशिया कप टीम सेलेक्शन पर पूर्व भारतीय का बड़ा बयान

[ad_2]
भारत के उन खिलाड़ियों की प्लेइंग-11, जिन्हें एशिया कप टीम में नहीं मिली जगह; हैरान कर देंगे नाम

Wang Yi holds trilateral talks with Taliban, Pakistan FMs Today World News

Wang Yi holds trilateral talks with Taliban, Pakistan FMs Today World News

Sachin’s blistering ton helps TNCA XI pull off win against Mumbai Today Sports News

Sachin’s blistering ton helps TNCA XI pull off win against Mumbai Today Sports News