in

भारत के इस पड़ोसी देश में बार-बार डोल रही धरती, पिछले 30 दिन में 13 बार आया भूकंप – India TV Hindi Today World News

भारत के इस पड़ोसी देश में बार-बार डोल रही धरती, पिछले 30 दिन में 13 बार आया भूकंप – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
भूकंप के झटकों से हिली धरती

भारत का पड़ोसी देश अफगानिस्तान भूकंप के झटकों से हिल गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार,  रविवार रात (9 फरवरी)  10.08 बजे, अफगानिस्तान में 36.51 उत्तरी अक्षांश और 70.97 पूर्वी देशांतर पर 180 किलोमीटर की गहराई पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। ये भूकंप मध्यम तीव्रता का था। अफगानिस्तान में अक्सर भूकंपीय घटनाएं होती रहती हैं।

4 फरवरी को भी आया था भूकंप

कुछ दिन पहले ही 4 फरवरी को उसी क्षेत्र में 4.3 और 4.1 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए थे। 4.3 तीव्रता का भूकंप 01:42:18 IST पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, जबकि 4.1 तीव्रता का भूकंप 14:58:48 IST पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था।

30 दिनों में 13 बार लगे भूकंप के झटके

इन भूकंपों को आमतौर पर जमीन के हिलने की तीव्रता बढ़ने के कारण अधिक खतरनाक माना जाता है। एनसीएस के अनुसार, पिछले 30 दिनों में अफगानिस्तान में 13 भूकंप आए हैं।

अक्टूबर, 2023 में आया था सबसे बड़ा भूकंप

बता दे कि अक्टूबर 2023 में 6.3 तीव्रता वाले भूकंप ने हेरात के पास के गांवों को तबाह कर दिया था। इसके कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। पहले से ही खराब हालत में चल रही चिकित्सा सुविधाएं के कारण मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ गया था।

Latest World News



[ad_2]
भारत के इस पड़ोसी देश में बार-बार डोल रही धरती, पिछले 30 दिन में 13 बार आया भूकंप – India TV Hindi

1 साल में 26.85% का बंपर रिटर्न, बाजार में गिरावट के बावजूद इन MFs ने बनाया मोटा पैसा – India TV Hindi Business News & Hub

1 साल में 26.85% का बंपर रिटर्न, बाजार में गिरावट के बावजूद इन MFs ने बनाया मोटा पैसा – India TV Hindi Business News & Hub

Trump to announce 25% steel and aluminum tariffs in latest trade escalation; more import duties to come Today World News

Trump to announce 25% steel and aluminum tariffs in latest trade escalation; more import duties to come Today World News