[ad_1]
भूकंप के झटकों से हिली धरती
भारत का पड़ोसी देश अफगानिस्तान भूकंप के झटकों से हिल गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार रात (9 फरवरी) 10.08 बजे, अफगानिस्तान में 36.51 उत्तरी अक्षांश और 70.97 पूर्वी देशांतर पर 180 किलोमीटर की गहराई पर 4.2 तीव्रता का भूकंप आया। ये भूकंप मध्यम तीव्रता का था। अफगानिस्तान में अक्सर भूकंपीय घटनाएं होती रहती हैं।
4 फरवरी को भी आया था भूकंप
कुछ दिन पहले ही 4 फरवरी को उसी क्षेत्र में 4.3 और 4.1 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए थे। 4.3 तीव्रता का भूकंप 01:42:18 IST पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया, जबकि 4.1 तीव्रता का भूकंप 14:58:48 IST पर 10 किलोमीटर की गहराई पर आया था।
30 दिनों में 13 बार लगे भूकंप के झटके
इन भूकंपों को आमतौर पर जमीन के हिलने की तीव्रता बढ़ने के कारण अधिक खतरनाक माना जाता है। एनसीएस के अनुसार, पिछले 30 दिनों में अफगानिस्तान में 13 भूकंप आए हैं।
अक्टूबर, 2023 में आया था सबसे बड़ा भूकंप
बता दे कि अक्टूबर 2023 में 6.3 तीव्रता वाले भूकंप ने हेरात के पास के गांवों को तबाह कर दिया था। इसके कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। पहले से ही खराब हालत में चल रही चिकित्सा सुविधाएं के कारण मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ गया था।
[ad_2]
भारत के इस पड़ोसी देश में बार-बार डोल रही धरती, पिछले 30 दिन में 13 बार आया भूकंप – India TV Hindi